Comments Off on ये दिवाली देश के जवानों के नाम समर्पित: पीएम मोदी 2

ये दिवाली देश के जवानों के नाम समर्पित: पीएम मोदी

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिमाचल प्रदेश में चीन की सीमा के पास भारतीय सेना, इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और डोगरा स्काउट्स के साथ दिवाली मनाई पीएम मोदी बिना किसी पूर्व जानकारी के चांगो नाम के एक गांव में भी पहुंच गए। गांव के लोगों से मिलने के बाद मोदी ने कहा कि लोगों की मेहमाननवाज़ी ने उन्हें अभिभूत कर दिया। बता दें कि पीएम मोदी का आईटीबीपी के जवानों के साथ उत्तराखंड के माणा गांव में दिवाली मनाने का कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री आज शाम माणा में भारत-चीन सीमा पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे जहां वह जवानों के साथ जलपान भी करेंगे। इससे पहले भी पीएम मोदी दिवाली के मौके पर जवानों के साथ सीमा पर जा चुके हैं। वह प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पिछली दो दिवाली सेना के जवानों के साथ सीमा पर ही मनाई है।प्रधानमंत्री ने सुमोध नाम की जगह पर इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), डोगरा स्काउट्स और सेना के जवानों से मुलाकात की। सुमोध, राजधानी शिमला से 330 किलोमीटर दूर है और किन्नौर तथा लाहौल-स्पीति जिलों की सीमा पर स्थित है। प्रधानमंत्री मोदी जवानों से खुलकर मिले। उनके हाथ में मिठाई से भरी प्लेट थी। उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई। एक जवान ने भी जवाब में प्रधानमंत्री को मिठाई खिलाई। प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी थे।एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की शाखा जेनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स (जीआरईएफ) के कर्मियों से भी सुमोध में मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी ने किन्नौर जिले के चांगो गांव में लोगों से मुलाकात की। किन्नौर अपने स्वादिष्ट सेबों के लिए जाना जाता है। प्रधानमंत्री को अचानक अपने बीच पाकर गांववाले हैरान रह गए और उन्होंने नारे लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ कई फोटो खिंचवाई। मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 में पहली दिवाली सियाचिन में सैनिकों के साथ मनाई थी।जान की बाजी लगाकर सरहद की निगहेबानी कर रहे जवानों के हौसले को सलाम करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि इन जवानों की बदौलत ही आज देश तथा जनता महफूज है और दीपावली मना रही है।
पीएम मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले मासिक कार्यक्रम‘मन की बात’के 25वें संस्करण के माध्यम से देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा ‘ दीपावली अंधेरे पर प्रकाश की विजय का उत्सव है। यह उत्सव आज हम अपने जवानों की बदौलत ही मना पा रहे हैं। इसलिए इस बार यह दीपावली का उत्सव हमें अपने वीर जवानों के नाम समर्पित करना चाहिए।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान हों ,चाहे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के या फिर कोई और सैनिक सब मिलकर हमारी सीमाओं की निगेबानी कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से सीमा पर हमारे जवान अपनी जान की कुर्बानी दे रहे हैं ऐसे में इस बार दीपावली का त्योहार हमें उनके नाम से ही मनाना चाहिए।मोदी ने कहा कि इस बार दीपावली के अवसर पर देशवासियों से जवानों को शुभ संदेश भेजने का जो आग्रह उन्होंने किया था उसका बहुत अच्छा जवाब मिला है। लाखों की संख्या में लोगों ने अपने हुनर और अपनी कला का इस्तेमाल करते हुए जवानों को संदेश भेजे हैं। किसी ने चित्र बनाकर तो किसी ने कविता लिखकर तो किसी ने कोई और प्रतीक के तौर पर जवानों को संदेश दिया है इसके लिए वह देशवासियों के शुक्रगुजार हैं।

Back to Top

Search