Comments Off on यूपी की योगी सरकार ने 3 लाख 84 हजार करोड़ का पेश किया पहला बजट रामलला का रखा गया है विशेष ख्याल 0

यूपी की योगी सरकार ने 3 लाख 84 हजार करोड़ का पेश किया पहला बजट रामलला का रखा गया है विशेष ख्याल

उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपये का अपना पहला बजट पेश किया. सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा के सदन पटल पर बजट पेश किया. योगी आदित्यनाथ सरकार के इस पहले बजट की खासियत यह है कि इसमें किसानों की कर्जमाफी के लिए 36 हजार करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया गया है. सूबे की योगी सरकार की आेर से पेश किया गया यह पहला बजट पिछले बजट से करीब 10.9 फीसदी अधिक है. बजट में आबकारी शुल्क से राजस्व संग्रह लक्ष्य 20 हजार 593 करोड़ 23 लाख रुपये तय किया गया है. वहीं, अनुमानित राजकोषीय घाटा 2017-18 में 42967,86 करोड़ का अनुमानित है.
बजट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब अमरनाथ यात्रा पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं, हम सभी को इसके खिलाफ एकजुट होना चाहिए. हमारे सुरक्षाबल के जवान इस यात्रा को सुरक्षित करने में लगे हैं, पीएम और गृहमंत्री ने पूरी घटना की सूचना ली है. उन्होंने कहा कि ये एक कायराना हरकत है. पूरे देश को इसकी निंदा करनी चाहिए. आतंकवाद की लड़ाई किसी राज्य की नहीं है, पूरे देश की लड़ाई है. इस लड़ाई में हम सबको सहयोग करना चाहिए.
सीएम योगी ने कहा कि हमने इस घटना के बाद हमने सोमवार रात को ही सुरक्षा पर बैठक बुलायी थी. सावन के महीने में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ जाती है. यूपी में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं. हमारी सरकार ने रात को ही अलर्ट जारी कर दिया था और हरसंभव मदद करने की व्यवस्था करने का वादा किया है.उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की आेर से मंगलवार को पेश किये गये पहले बजट में रामलला का विशेष ख्याल रखा गया है. पेश बजट में सरकार ने अयोध्या, मथुरा आैर काशी जैसे धार्मिक स्थलों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बजट विधानसभा में पेश बजट पेश किया. बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि ‘स्वदेश दर्शन योजना ‘ के तहत अयोध्या, वाराणसी एवं मथुरा में रामायण सर्किट, बौद्ध सर्किट एवं कृष्ण सर्किट की योजनाओं के लिए 1,240 करोड़ की व्यवस्था की गयी है.
उन्होंने बताया कि ‘प्रसाद योजना ‘ के तहत अयोध्या, वाराणसी एवं मथुरा शहरों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 800 करोड़ रुपये का प्रावधान है. योगी ने कहा कि वाराणसी में सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना के लिए सरकार की आेर से 200 करोड़ की व्यवस्था की गयी है, जबकि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलीकाॅप्टर सेवा के संचालन के लिए 25 करोड़ रखे गये हैं.
उन्होंने बताया कि गोरखपुर स्थित रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स के विकास के लिए 25 करोड़ तथा विंध्याचल के पर्यटन विकास के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बजट में किया गया है. योगी ने बताया कि मथुरा में नगला-चंद्रभान के ग्रामीण पर्यटन विकास के लिए 5 करोड़ रुपये तथा रामायण कांक्लेव के आयोजन के लिए 3 करोड़ रुपये की व्यवस्था है.
मुख्यमंत्री ने बजट की मुख्य बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है, जबकि इलाहाबाद के अर्द्धकुंभ मेले की तैयारी के लिए सरकार की आेर से करीब 500 करोड़ की व्यवस्था की गयी है.

Back to Top

Search