Comments Off on यूपीएससी रिजल्ट जारी, हैदराबाद के अनुदीप टॉप, रांची के सागर 13वें आैर अभिजीत 19वें स्थान पर 2

यूपीएससी रिजल्ट जारी, हैदराबाद के अनुदीप टॉप, रांची के सागर 13वें आैर अभिजीत 19वें स्थान पर

कैरियर, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की आेर से सिविल सर्विसेज परीक्षा-2017 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यूपीएससी ने 2017 में सिविल सर्विसेज की लिखित परीक्षा और 2018 में साक्षात्कार के आधार पर नतीजों का ऐलान किया है. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी की आेर से शुक्रवार को जारी की गयी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची में हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने टॉप किया है, जबकि दूसरे नंबर पर अनु कुमारी और तीसरे नंबर पर सचिन गुप्ता का नाम है. मेरिट लिस्ट में कुल 990 लोगों का नाम है. इसमें 476 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग के हैं, 275 ओबीसी, 165 अनुसूचित जाति और 74 अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति के हैं.
इस सूची में झारखंड के पांच अभ्यर्थियों ने भी बाजी मारी है. इनमें डोरंडा के सागर का 13वां रैंक, अभिजीत सिन्हा 19वां, मयंक मनीष 214वां आैर श्रेया वत्स 345वां स्थान हासिल किया है. इसके अलावा, अभिलाष वर्णवाल 44वें स्थान पर हैं.
परीक्षा में टॉप करने वाले दुरिशेट्टी अनुदीप गूगल में काम कर चुके हैं. वह साल 2011 में बिट्स पिलानी से स्नातक हैं. 2013 के यूपीएससी परीक्षा में इनकी 790वीं रैंक थी. यूपीएससी की मुख्य परीक्षा 28 अक्टूबर 2017 को आयोजित की गयी थी.

Back to Top

Search