युवक के प्यार के चक्कर में महिला ने कर दी पति की हत्या
अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें May 11, 2014 , by ख़बरें आप तकविवाहेतर संबंधों के कारण राजधानी में एक महिला ने अपने पति की हत्या का दी. बताया जा रहा है कि महिला अपने वैवाहिक जीवन से संतुष्ट नहीं थी. 28 साल की शादीशुदा महिला पर अपने 17 वर्षीय प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप लगा है. 40 वर्षीय मृतक वायुसेना अधिकारी था. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने हत्या को दिल का दौरा पड़ने से हुई सामान्य मौत का रूप देने की कोशिश की लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने महिला और उसके नाबालिग प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.
घटना 10 अप्रैल की है. पत्नी और उसके किशोर प्रेमी ने मिलकर वायुसेना में सार्जेंट रमेश चंद्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी.’ चंद्रा के बहुत ज्यादा शराब पी लेने के बाद उसकी पत्नी सुधा चंद्रा ने अपने प्रेमी को बुलाया और उसकी मदद से हत्या कर दी. उसके बाद वह चंद्रा को पास के सुब्रतो पार्क स्थित अस्पताल ले गयी और डॉक्टरों को बताया कि सीने में दर्द की शिकायत करने के बाद वह बेहोश हो गए थे. डॉक्टरों ने वायुसेना अधिकारी को मृत घोषित कर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कहानी में कुछ गड़बड़ नजर आई और उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 4 मई को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जब मौत का कारण दम घुटना बताया गया जिसके बाद मामले का खुलासा हो सका.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स