Comments Off on युद्धाभ्यास के दौरान हुई दुर्घटना में सेना के एक अधिकारी की मौत 0

युद्धाभ्यास के दौरान हुई दुर्घटना में सेना के एक अधिकारी की मौत

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, राजस्थान

भारतीय सेना के युद्धाभ्यास के दौरान हुई दुर्घटना में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई। यह युद्धाभ्यास राजस्थान में पाकिस्तान सीमा से सटे जिले जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेंज में चल रहा था। इसी दौरान टैंक का एक गोला फटा जिससे मेजर ध्रुव यादव की मौत हो गई।सेना के अधिकारियों ने कहा, ‘यह दुर्घटना पोकरण में मंगलवार की शाम करीब 7 बजे सेना से युद्धाभ्यास के दौरान हुई जो जैसलमेर जिले के करीब 400 किमी की दूरी पर स्थित है।’ बताया जाता है विस्फोटकों के बीच टैंक का गोला रखा हुआ था जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। मेजर ध्रुव इन्हीं विस्फोटकों के पास खड़े थे जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि युद्धाभ्यास में मारे गए अधिकारी का नाम मेजर ध्रुव यादव था जिसकी पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान मौत हो गई।
फिलहाल यह दुर्घटना कैसे और किसकी लापरवाही से हुई इस बात का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। आपको बता दें कि भारतीय सेना राजस्थान के रेगिस्तानों में अक्सर युद्धाभ्यास करती है जिसमें सेना के जवानों और अधिकारियों के युद्ध के वास्तविक स्थिति जैसी समस्या से निपटने के हुनर सिखाए जाते हैं।

Back to Top

Search