

यह चुनाव तय करेगा कि भारत के हीरो मजबूत होंगे या पाकिस्तान के पक्षकार : मोदी
चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, लोक सभा April 6, 2019 , by ख़बरें आप तकलोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी के चुनाव प्रचार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा पहुंचे हैं. सुबह यहां के सुंदरगढ़ में चुनावी रैली करने के बाद पीएम मोदी ने सोनपुर में रैली की. यहां उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण देश में महंगाई बढ़ेगी. आपकी रसोई का खर्च बेतहाशा बढ़ जाएगा,गैस की कीमत बढ़ जाएगी और केरोसीन तेल की कीमत बढ़ जाएगी.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी कांग्रेस गरीबी उन्मूलन के सिर्फ नारे ही देती है. उसके राज में लोग गरीब और उसके मंत्री अमीर होते गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चली तो राशन की दुकान पर आपको जो सस्ता चावल और गेहूं मिलता है,वो भी कई गुना ज्यादा कीमत पर मिलेगा. इतना ही नहीं,अब तो कांग्रेस के नेता खुलेआम देश के करोड़ों लोगों को स्वार्थी बताते हुए कह रहे हैं कि टैक्स बढ़ाया जाएगा.
पीएम ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि ये चुनाव तय करेगा कि हिंदुस्तान के हीरो मजबूत होंगे या फिर पाकिस्तान के पक्षकार मजबूत होंगे. ये चुनाव तय करेंगे कि हमारे जवानों,किसानों और नौजवानों को सम्मान मिलेगा या फिर टुकड़े-टुकड़े करने वालों की आवाज गूंजेगी. उन्होंने कहा कि ओडिशा का विश्वास तब बढ़ता है जब झारसागुड़ा का एयरपोर्ट बन जाता है. बालांगीर-बिचुपल्ली रेलवे लाइन जैसे प्रोजेक्ट बनते हैं.
ओडिशा का विश्वास तब बढ़ता है जब यहां सिर्फ रेलवे के विकास के लिए 5 वर्ष पहले की तुलना में 5 गुना पैसा लगता है. पीएम ने कहा कि असल में कांग्रेस और बीजद को गरीबी में अपनी राजनीतिक फसल दिखती है. यही कारण है कि ओडिशा सहित देश के एक बड़े हिस्से को इतने दशकों तक बदहाली में जीने के लिए मजबूर रखा गया. उन्होंने कहा कि विकास का विश्वास जन-जन में नजर आ रहा है.
बीजेपी की लहर के बारे में पीएम ने कहा,मैंने भारत की यात्रा की है. मुझे एक लहर दिख रही है. लेकिन कुछ लोग इस बड़ी लहर को नहीं देख पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक बार राज्य और केंद्र में एक साथ हमारी सरकार बनी तो ओडिशा को पलायन की जगह पर्यटन से पहचान मिलेगी. यह चुनाव किसी विधायक,सांसद या प्रधानमंत्री चुनने के लिए नहीं,बल्कि यह नया भारत बनाने और आपके बच्चों का भविष्य संवारने के लिए है.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स