Comments Off on यश अंकल को सबसे ज्यादा मिस किया- रानी 5

यश अंकल को सबसे ज्यादा मिस किया- रानी

आधीआबादी, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन

कल इटली में आदित्य चोपड़ा के साथ शादी के साथ ही रानी मुखर्जी की नई जिंदगी की शुरुआत हो गई। रानी मुखर्जी ने अपनी शादी में एक शख्स को सबसे ज्यादा मिस किया। वह शख्स और कोई नहीं, आदित्य चोपड़ा के दिवंगत पिता यश चोपड़ा हैं।
खुद रानी ने शादी के बाद जारी किए अपने बयान में कहा कि उन्होंने यश अंकल को सबसे ज्यादा मिस किया। रानी ने कहा, मैं अपनी जिंदगी के इस सबसे खुशहाल दिन को पूरी दुनिया में मौजूद अपने उन फैंस के साथ शेयर करना चाहूंगी, जिनकी दुआएं और प्यार इतने सालों तक मेरे सफर में शामिल रहे। मैं जानती हूं मेरे सभी शुभचिंतक इतने सालों से इस दिन का इंतजार रहे थे, वो आज मेरे लिए बहुत खुश होंगे। यह इटली में हुई बहुत ही खूबसूरत शादी थी, जिसमें हमारे परिवार के खास सदस्य और कुछ दोस्त शामिल हुए। इस शादी में मैंने सबसे ज्यादा यश अंकल (यश चोपड़ा) को मिस किया। लेकिन मैं जानती हूं कि उनका आशीर्वाद और प्यार आदि और मेरे साथ हमेशा रहेगा। मैं हमेशा परियों की कहानियों में विश्वास करती थीं और भगवान की कृपा से मेरी जिंदगी उसी तरह थी और अब मैं अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से में जा रही हूं और अभी भी वह परियों की कहानी जारी है।’
अभी यह पता नहीं चल पाया कि रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा भारत कब लौटेंगे। लेकिन यह माना जा रहा है कि भारत लौटने के बाद दोनों जल्द ही मुंबई में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन का आयोजन जरूर करेंगे।

Back to Top

Search