Comments Off on मौसम में बड़ा बदलाव,बिहार में अगले 24 घंटे में भारी बारिश 13

मौसम में बड़ा बदलाव,बिहार में अगले 24 घंटे में भारी बारिश

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

बिहार में मौसम अपना रुख पूरी तरह बदल सकता है. मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की प्रबल संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 24 घंटे में राजधानी पटना सहित बिहार के अन्य इलाकों में भारी बारिश होगी. ज्ञात हो कि गत कुछ दिनों से बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है, कभी तपिश, तो कभी हल्की बारिश हो रही है. लोगों को पूरी तरह गरमी से राहत नहीं मिली है. मंगलवार को जारी सूचना के मुताबिक अगले 24 घंटे में बारिश की पूरी संभावना है.
पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान में प्रदेश के इन चार प्रमुख शहरों में आकाश में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ बारिश अथवा गरज के साथ छींटे पडने की संभावना जतायी गयी है. इससे पूर्व पिछले 24 घंटे के दौरान डेहरी में 8 सेमी, शेखपुरा एवं इंद्रपुरी में 77 सेमी, शेरघाटी में 6 सेमी, रामनगर एवं औरंगाबाद में 5-5 सेमी, नवादा एवं हिसुआ में 4-4 सेमी, रजौली, लखीसराय, कुर्था, इस्लामपुर, बोधगया एवं कुदरा में 3-3 सेमी तथा मखदुमपुर, बिहारशरीफ, बिहपुर एवं बरबिगहा में 22 सेमी बारिश रिकार्ड की गयी. रविवार सुबह 8.30 बजे से सोमवार सुबह 8.30 बजे तक गया, भागलपुर और पूणर्यिा में क्रमश: 29.8 मिमी, 13.8 मिमी एवं 5.4 मिमी बारिश हुई.
पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 तक क्रमश: 07.2 मिमी, 23.0 मिमी, 3.5 मिमी एवं 2.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी. पटना, गया, भागलपुर और पूणर्यिा में आज अधिकतम तापमान क्रमश: 32.4, 30.5, 31.7 एवं 25.3 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 26.5, 25.0, 24.6 एवं 32.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

Back to Top

Search