Comments Off on मोबाइल, लैपटाप व गैजेट के लिए IRCTC की बीमा योजना जल्द होगी लांच 1

मोबाइल, लैपटाप व गैजेट के लिए IRCTC की बीमा योजना जल्द होगी लांच

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

रेल यात्रियों की बीमा योजना की सफलता से उत्साहित आईआरसीटीसी अब यात्रियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप जैसे गैजेट के लिए भी बीमा योजना शुरू करना चाहती है।
आईआरसीटीसी के चैयरमेन व प्रबंध निदेशक ए के मनोचा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बारे में आईआरसीटीसी व बीमा कंपनियों के अधिकारियों के बीच पहली बैठक हो चुकी है।
उन्होंने कहा, बीमा कंपनियों ने क्षूठे दावों को लेकर कुछ चिंताएं जताई हैं। हमने कुछ सुक्षाव दिए हैं और उनसे भी राय मांगी है। शुरू में यह योजना क्रेडिट कार्ड धारको या सरकारी अधिकारियों के लिए शुरू करने के विकल्प पर भी विचार हो सकता है।
मनोचा ने उम्मीद जताई कि यह योजना चोरी के साथ साथ रेल दुर्घटनाओं की स्थिति में भी उपलब्ध होगी। मनोचा ने कहा, मैं चाहता हूं कि बीमा कंपनियां चोरी की घटना में भी बीमा कवर दें हालांकि उन्होंने तो केवल दुर्घटना की स्थिति में बीमा देने इच्छा जताई है।
उल्लेखनीय है कि आईआरसीटीसी ने पिछले महीने यात्रा बीमा योजना शुरू की थी। अब तक एक करेाड़ से अधिक यात्री इसे अपना चुके हैं।

Back to Top

Search