मोदी ही होंगे देश के प्रधानमंत्री-आडवाणी
गुजरात, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, लोक सभा April 5, 2014 , by ख़बरें आप तकलोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी गुजरात की गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने से पहले उन्होंने कहा कि देश के अगले पीएम नरेंद्र मोदी ही होंगे। आडवाणी के नामांकन के दौरान पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। आज ही यह दोनों एक रैली को भी संबोधित करेंगे। चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद यह पहला मौका होगा जब यह दोनों नेता कोई मंच साझा करेंगे।
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भरा। इससे पहले उन्होंने पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान उनके साथ कुछ समर्थक और कुछ नेता भी शामिल थे। गांधीनगर में मोदी और आडवाणी को साथ लाने के माध्यम से पार्टी यह संदेश भी देना चाहती है कि दोनों के बीच किसी भी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है। गौरतलब है कि मोदी की चुनावी सभाओं में आडवाणी की शिरकत को लेकर सवाल लगातार खड़े होते रहे हैं। लिहाजा पार्टी इनपर विराम लगाना चाहती है।
इन दोनों के अलावा आज ही लखनऊ से कांग्रेस की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इस महत्वपूर्ण सीट से सपा के अभिषेक मिश्रा, बसपा के नकुल दुबे और आम आदमी पार्टी के जावेद जाफरी भी चुनावी मैदान में हैं।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स