मोदी लहर अब कहर है, समझा था अमृत पूरा जहर है-कुमार विश्वास
आमने सामने, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें October 1, 2017 , by ख़बरें आप तककभी नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रशंसक रहे कवि और अब आम आदमी पार्टी (आम) के नेता डॉ कुमार विश्वास ने मोदी और उनकी सरकार पर जबर्दस्त प्रहार किया है. विपक्ष को भी उन्होंने निशाने पर लिया है. सोशल मीडिया ट्विटर पर ‘आप’ के राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास ने लिखा, ‘अजीब वास्कोडिगामा है. हर नाकामी का दोष पिछले कोलम्बसों पर थोप देता है. भाई, आपको क्या लहर गिनने के लिए पतवार दी है देश ने? हद है थेथरई की.’
इन्होंने आज के हादसे के लिए जुलाई में RM और PM को टैग करके चेताया था,किसी ने ध्यान नहीं दिया.
विश्वास के इस ट्वीट को 3,087 बार री-ट्वीट और 8,707 बार लाइक किया जा चुका है. उनके ट्वीट पर भारी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. दरअसल, मुंबई के एलफिंस्टन-परेल स्टेशन के फुटओवरब्रिज पर भगदड़ में 22 लोगों की मौत के बाद इस घटना के लिए भाजपा ने पिछली सरकारों को लिए जिम्मेदार ठहराया था.
अजीब वास्कोडिगामा है हर नाकामी का दोष पिछले कोलम्बसों पर थोप देता है. भाई आपको क्या लहर गिनने के लिए पतवार दी है देश ने?
इसके बाद कुमार विश्वास ने मोदी सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकालने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. कुमार विश्वास ने पीएम मोदी की तुलना वास्कोडिगामा और पिछली सरकारों की तुलना कोलम्बस से करते हुए हुआ उक्त टिप्पणी की.
दूसरीतरफ़ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का निकम्मा,हतलक्ष्य,आत्ममुग्ध बौना विपक्ष है जो सुविधाजनक मौन व मुखरता का भोथरा हथियार भाँजता रहता है
कुमार के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए काव्या आनंद त्रिवेदी ने लिखा, ‘मोदी लहर अब कहर है, समझा था अमृत, पूरा जहर है. इसको लात मारो सब, यही देश के लिए बेहतर है.’ वहीं, अनुपम सिंह ने लिखा, ‘साढ़े तीन साल से लहर ही तो गिन रहे हैं. वो पतवार जो थी ही नहीं, वो विदेश में भूल आये हैं.’
ऐसा लगता है कि अशोक चतुर्वेदी को डॉ विश्वास की टिप्पणी अच्छी नहीं लगी. उन्होंने मोदी का विरोध करनेवालों को 6 साल सब्र रखने की सलाह दे डाली. लिखा, ‘तुम भी अजीब इन्सान हो. 60 साल की कमी 3 साल में चाहते हो. तुमने इन्सान चुना है, भगवान नहीं. हमारे बुजुर्गों ने 60 साल धीरज रखा है, 6 साल तो रखें.’ इस टिप्पणी में ऐसा लगता है कि चतुर्वेदी ‘3 साल में सारी कमी दूर कर लेना चाहते हो’ लिखना चाहते हैं, जो शब्दसीमा की वजह से नहीं लिख पाये.
खैर, कुमार विश्वास ने भाजपा पर एक और जोरदार प्रहार किया. लिखा, ‘और ये 70 साल-70 साल क्या है? कम से कम 6 अटलजी के और 3 अपने तो बख्श दो. या इतिहास की तरह गणित भी येल से ही पढ़ा था? कुमार ने विरोधी दलों को भी नहीं बख्शा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘दूसरी तरफ दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का निकम्मा, हतलक्ष्य, आत्ममुग्ध बौना विपक्ष है, जो सुविधाजनक मौन व मुखरता का भोथरा हथियार भांजता रहता है.’
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स