Comments Off on मोदी मिलेंगे मोदी से,मूर्ति का अनावरण 28 अप्रैल को 1

मोदी मिलेंगे मोदी से,मूर्ति का अनावरण 28 अप्रैल को

ताज़ा समाचार, दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ अब दुनिया के चार शहरों में नजर आ सकते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं उनके वैक्स अवतार के बारे में। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मैडम तुसाद म्यूजियम में स्थापित होने जाने रही अपनी मोम की प्रतिमा से मिले। मोदी की मोदी से मुलाकात दिल्ली स्थित उनके आधिकारिक निवास 7 सेस कोर्स में हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोम की प्रतिमा मैडम तुसाद म्यूजियम में बनकर तैयार हो गई है । इस प्रतिमा को लंदन स्थित मुख्य संग्राहलय में रखा जाएगा। इसके अलावा म्यूजियम की अन्य इकाइयों हांगकांग, बैंकॉक और सिंगापुर में भी मोदी की आदमकद मोम की प्रतिमाएं प्रदर्शित की जाएंगी। 28 अप्रैल को मोदी की प्रतिमा का औपचारिक अनावरण होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत की जनता का सेवक होने के नाते मुझे अपनी ही मोम की प्रतिमा से मिलने का मौका मिला। उन्होंने यह ट्वीट बुधवार शाम साढ़े छह बजे किया और इसके दो घंटे की भीतर ही 800 से अधिक लोग इसे रीट्वीट कर चुके थे, जबकि दो हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया था।
गौरतलब है कि मोदी की प्रतिमा बनाने के लिए पिछले साल ही म्यूजियम के प्रतिनिधि उनसे मिले थे। नमस्ते मुद्रा में बनी इस प्रतिमा को बनाने में चार महीने का समय लगा है।
पीएम मोदी ने जब इस पुतले को देखा तो बोले कि मैं क्या कह सकता हूं, जहां तक कि कला का सवाल है तो मैडम तुसाद की टीम लाजवाब है। उन्होंने कहा कि जो काम भगवान ब्रह्मा करते हैं वो काम मैडम तुसाद की टीम ने कर दिखाया है।

Back to Top

Search