Comments Off on मोदी ने विपक्ष से मांगा सहयोग, कहा- हर चर्चा को तैयार 7

मोदी ने विपक्ष से मांगा सहयोग, कहा- हर चर्चा को तैयार

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

शीतकालीन सत्र शुरू होने से पूर्व संसद के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देशहित में सभी दलों का साथ जरूरी है। उन्होंने कहा कि देशहित में सब दल साथ मिलकर चलते हैं तो फैसले और परिणाम अच्छे होते हैं। वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेकैंया नायडू ने कहा है कि सरकार संसद में नोटबंदी पर चर्चा कराने के लिए तैयार हटीएमसी सांसद कर रहे हैं संसद भवन परिसर में प्रदर्शन, उन्होंने विदेश से कालाधन वापस लाने की मांग की है।बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी नोटबंदी के फैसले के खिलाफ नहीं है लेकिन इसे लागू करने का तरीका सही है।हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं। हम अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए हमें किसी भी मुद्दे पर चर्चा में कोई समस्या नहीं है: वेंकैया नायडू (सूचना एवं प्रसारण मंत्री)
नोटबंदी के खिलाफ ममता-केजरीवाल के मार्च में शामिल होगी शिवसेना
मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने आज मार्च बुलाया है। इस मार्च में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना भी शामिल होगी। शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा है कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर ममता बनर्जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मुलाकात करेगी। नोटबंदी के खिलाफ उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस भी है।

Back to Top

Search