Comments Off on मोदी ने कांग्रेस को ‘डील पार्टी’ बताया, कहा, कोई इसे नहीं बचा सकता 6

मोदी ने कांग्रेस को ‘डील पार्टी’ बताया, कहा, कोई इसे नहीं बचा सकता

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, विधान परिषद्

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इसे ‘डील पार्टी’ बताया जिसे पूरे देश से उखाड़ा जा रहा है. उन्होंने साथ ही कहा कि कोई भी इसे नहीं बचा सकता.
कर्नाटक में भाजपा के पक्ष में प्रचार करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर समाज को विभाजित करने के षड्यंत्र के तहत ‘इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने’ का आरोप लगाया. चित्रदुर्ग और रायचूर में चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार पर कटाक्ष किया कि वह ‘वोट बैंक की राजनीति’ के लिए ‘सुल्तानों की जयंतियां’ मना रही है.
मोदी का इशारा किंवदन्ती बन चुके 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की याद में हर साल 10 नवंबर को ‘टीपू जयंती’ मनाने के सिद्धरमैया सरकार के फैसले की ओर था. मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचारियों को बचाने, बांटो और राज करो की नीति अपनाने, झूठे वादे करने और ‘मोदी को गाली देने’ के सिवा कोई एजेंडा नहीं होने के आरोप लगाये.
महाराष्ट्र और त्रिपुरा सहित कांग्रेस की चुनावी हार को गिनाते हुए उन्होंने कहा, ‘देश के हर कोने से कांग्रेस जा चुकी है.’ उन्होंने भीड़ से पूछा, ‘…और कर्नाटक में?’ जिसने जवाब में कहा कि दक्षिणी राज्य से भी कांग्रेस का सफाया हो जाएगा.
मोदी ने कहा, ‘अब वे नहीं बच सकते. कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता. 70 वर्षों से उन्होंने लोगों को गुमराह किया है और बेवकूफ बनाया है.’ राज्य में 12 मई को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 15 मई को होगी.
चित्रदुर्ग में अपनी रैली में मोदी ने एक मंत्री का नाम लिए बगैर उनके भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसके पास न तो दिल है न ही वह दलित समर्थक है. वह डील पार्टी है.’ मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को निशाना बनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अपने सूटकेस में हमेशा चरित्र प्रमाण पत्र तैयार रखते हैं.
मोदी ने भीड़ से कहा, ‘जब भी किसी मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं तो वह तुरंत चरित्र प्रमाण पत्र निकालते हैं, उस नाम लिखते हैं और लोगों से कहते हैं कि वह ईमानदार हैं.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘समय आ गया है कि कांग्रेस को अलविदा कह दिया जाए जो आपके कल्याण के लिए इच्छुक नहीं है. भाजपा को पूर्ण बहुमत दीजिए और इस मुख्यमंत्री को घर भेज दीजिए क्योंकि वह केवल क्लीन चिट देते हैं.’ उन्होंने कांग्रेस पर बी आर आंबेडकर जैसी हस्तियों को दरकिनार करने के आरोप लगाए। रायचूर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का ‘नया मंत्र झूठ फैलाना है.’
मोदी ने कहा कि कांग्रेस दलितों को गुमराह कर रही है और झूठ फैला रही है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर संसद नहीं चलने देने के भी आरोप लगाए और कहा कि कर्नाटक चुनाव की लड़ाई कांग्रेस के बुरे कर्मों और लोगों की आकांक्षाओं के बीच है.
चित्रदुर्ग में कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस का चरित्र देखिये… जिनकी जयंतियों को सम्मानपूर्वक मनाने की जरूरत है, जिनसे हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा लेनी है, उनकी जयंतियां मनाने के बारे में वे सोच ही नहीं सकते.
उन्होंने कहा वीरा मडाकारी और ओनेक ओबव्वा भुला दिए गए, लेकिन वोट बैंक की राजनीति की खातिर वे सुल्तानों की जयंतियां मना रहे हैं. ओनेक ओबावा एक दलित महिला थीं. वह चित्रदुर्ग के अंतिम शासक मडाकारी नायक की सेना के एक वीर सिपाही की पत्नी थीं. बताया जाता है कि सन 1779 में ओनेक ने टीपू सुल्तान के पिता हैदर अली की सेना के आक्रमणकारी सैनिकों के साथ वीरतापूर्वक लोहा लेते हुए जान गंवाई थी.
भाजपा ने टीपू जयंती मनाए जाने का कड़ा विरोध किया है. मोदी ने कहा यह जयंती मना कर कांग्रेस ने कर्नाटक एवं चित्रदुर्ग के लोगों का अपमान किया है. उन्होंने चित्रदुर्ग के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. प्रधानमंत्री ने स्थानीय ऐतिहासिक भावनाओं से जुड़ने की कोशिश करते हुए कहा जिन लोगों ने छल से चित्रदुर्ग के नायकों को जहर दिया, जिन लोगों ने वीरांगना ओनेक ओबावा की जान ली, उन लोगों की जयंती मना कर कांग्रेस ने इस भूमि का, आपका और इतिहास का अपमान किया है.
जिस तरह कांग्रेस ने इस भूमि के पुत्रों और पुत्रियों की विरासत और साहस के साथ छल किया है, उसे माफ नहीं किया जा सकता. मोदी ने कांग्रेस पर एक परिवार की खातिर कई राजनीतिक दिग्गजों को हाशिये पर डाल देने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कांग्रेस को दलितों को गुमराह करने का प्रयास करने और झूठ फैलाने के लिए भी आड़े हाथ लिया.

Back to Top

Search