Comments Off on मोदी दोहा पहुंचे, अफगानिस्तान में किया सलमा बांध का उद्धाटन 0

मोदी दोहा पहुंचे, अफगानिस्तान में किया सलमा बांध का उद्धाटन

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

अफगानिस्तान में सलमा बांध के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण के तहत शनिवार को कतर की राजधानी दोहा पहुंच चुके हैं। अफगानिस्तान में सलमा बांध का निर्माण भारत की मदद से चल रहे सबसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों में से एक है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, भारत-अफगानिस्तान की दोस्ती अमर रहे। छोटी और महत्वपूर्ण यात्रा समाप्त। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दूसरे चरण के तहत कतर रवाना।’
मोदी यहां शनिवार को पहुंचे थे, उन्होंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ भारत-पाकिस्तान मित्रता बांध, जिसे पहले सलमा बांध के नाम से जाना जाता था, का उद्घाटन किया।
इस बांध का निर्माण भारत की मदद से दोबारा हुआ है। प्रधानमंत्री ने इसके बाद हेरात स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास का दौरा किया और वहां के कर्मियों से मिले। इस वाणिज्य दूतावास पर मई 2014 में आतंकवादी हमला हुआ था।
मोदी की पिछले पांच महीनों के दौरान अफगानिस्तान की यह दूसरी यात्रा है। वे पिछले साल दिसंबर में काबुल गए थे और उन्होंने नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन किया था। उसका निर्माण भी भारत की मदद से किया गया है। शनिवार को दोहा पहुंचने के बाद मोदी भारतीय मजदूरों के एक शिविर का दौरा करेंगे।
वे कतर के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बिन नस्सर बिन खलीफा अल थानी की मेजबानी में शनिवार की शाम को आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। कतर के बाद पीएम मोदी स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मेक्सिको का दौरा करेंगे।

Back to Top

Search