Comments Off on मोदी को धमकी देने वाले मसूद के खिलाफ मामला दर्ज 3

मोदी को धमकी देने वाले मसूद के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, राज्य, लोक सभा

उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस उम्‍मीदवार इमरान मसूद ने गुरुवार को अपने समर्थकों की एक सभा में बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए मारने-काटने जैसे शब्‍दों का प्रयोग किया। उन्‍होंने सभा में कहा कि मोदी यूपी को गुजरात न समझें। अपने भड़काऊ भाषण में मसूद ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि गुजरात में सिर्फ 4 फीसदी मुसलमान हैं, जबकि यूपी में मुसलमानों की संख्‍या 42 फीसदी है।
मसूद ने कहा कि यदि मोदी ने यूपी को गुजरात बनाने की कोशिश की, तो यहां के मुसलमान मोदी को कड़ा सबक सिखाएंगे और उनकी बोटी-बोटी काट देंगे। उन्‍होंने कहा कि वह एक छोटे बच्‍चे को भी उसकी ताकत का एहसास करा देंगे, ताकि वह किसी से भी न डरे। मसूद ने कहा कि वह अपने साथियों के लिए किसी भी मार देंगे या मर जाएंगे।
वहीं, मसूद के भाषण पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। बीजेपी ने मसूद की उम्‍मीदवारी रद्द करने और उनके ऊपर केस दर्ज कराने की मांग की
भड़काऊ भाषण को लेकर मसूद ने कहा है कि उनके कहने का अर्थ दूसरा था। मसूद ने कहा कि उनके कहने का मतलब था कि वह मोदी को चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखाना चाहते हैं। हालांकि, वे अपनी बात पर कायम रहे और इसके लिए माफी नहीं मांगी। मसूद ने कहा कि वो तभी माफी मांगेंगे, जब मोदी गुजरात में जो भी गलत हुआ उसके लिए माफी मांगें।

Back to Top

Search