Comments Off on मोदी को चैन से सोने नहीं दूंगा-अरविंद केजरीवाल 7

मोदी को चैन से सोने नहीं दूंगा-अरविंद केजरीवाल

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

दिल्ली में दो मासूम बच्चियों के साथ गैंगरेप की घटनाओं की पष्ठभूमि में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की घटनाएं फिर से होती हैं तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैन से नहीं सोने देंगे।राष्ट्रीय राजधानी में जंगल राज होने का उल्लेख करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कानून-व्यवस्था एक साल के लिए दिल्ली सरकार के सुपुर्द किए जाने का आहवान किया। उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह समझ लेना चाहिए कि मैं शीला दीक्षित नहीं हूं। मैं खामोश नहीं रहूंगा।
केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में महिलाओं को उचित सुरक्षा नहीं मिलती और बलात्कार की घटनाएं जारी रहीं तो हम प्रधानमंत्री को चैन से नहीं सोने देंगे। यह गारंटी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जंगल राज बना हुआ है जो चिंता का विषय है।महिला सुरक्षा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी महिला सुरक्षा के लिए कई कदम उठाने जा रही है। इस बारे में सोमवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी।

Back to Top

Search