Comments Off on मोदी कैबिनेट की पहली बैठक खत्म,काले धन पर बनाई गयी एसआइटी 1

मोदी कैबिनेट की पहली बैठक खत्म,काले धन पर बनाई गयी एसआइटी

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

:नरेंद्र मोदी कैबिनेट की पहली बैठक लगभग दो घंटे चली. बैठक खत्म होने के बाद संचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि बैठक में काले धन पर एसआइटी बनाई गयी है. जस्टिस एम बी शाह इसके मुखिया होंगे. सीबीआइ और आइबी के प्रमुख इसके सदस्य होंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में काला धन और रेल दुर्घटना मुख्‍य मुद्दा रहा. कल फिर कैबिनेट की बैठक होगी.
इससे पहले प्रधानमंत्री के रुप में अपना कार्यभार संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय वार्ता के तहत अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ बातचीत की. करजई के साथ मुलाकात के बाद मोदी ने हैदराबाद हाउस में मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम के साथ बातचीत की. आधे घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक में मोदी और करजई ने युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान से नाटो सेनाओं की निकासी के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. बातचीत में मोदी के साथ विदेश मामलों की मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश सचिव सुजाता सिंह के अलावा कई लोग मौजूद थे.
करजई और गयूम कल यहां दक्षेस देशों की सरकारों के प्रमुखों और राष्ट्राध्यक्षों के साथ राष्ट्रपति भवन में मोदी के शपथग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए आए थे. इन दो बैठकों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और तत्पश्चात श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं होनी हैं. वहीं मोदी ने राजपक्षे के साथ भी वार्ता की. बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने साझा चुनौतियों को समझने की कोशिश की और मुख्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों पर चर्चा की.
गौरतलब हो कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के एक दिन बाद आज अपना कार्यभार संभाल लिया. नवनियुक्त प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा और कुछ अन्य अधिकारियों ने पीएमओ के साउथ ब्लॉक कार्यालय में मोदी का स्वागत किया.
मोदी ने कार्यालय में प्रवेश करते ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उन्होंने प्रभार संभालने से पहले ही शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करके कल रात ही अपना आधिकारिक काम शुरु कर दिया था.
मोदी 15 से 17 मिनट पीएमओ में रहे. उन्होंने कुछ औपचारिकता पूरी की. कामकाज संभालने से पहले उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को फूल चढ़ाए. इसके बाद वो हैदराबाद हाउस के लिए निकल गए. मोदी का कार्यक्रम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क देशों के प्रमुखों से मुलाकात कर रहे हैं. पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज भी मौजूद हैं.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 6.30 बजे केबिनेट की बैठक बुलायी है.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई जिसके कुछ ही देर बाद उन्होंने भारत की विकास यात्रा को नई उचांइयों पर ले जाने के लिए लोगों से सक्रिय भागीदारी करने को कहा और उनसे समर्थन एवं शुभकामनाएं मांगी.
उन्होंने फिर से लॉन्च की गई पीएमओ वेबसाइट पर अपने पहले संदेश में कहा, हम साथ मिलकर भारत के लिए शानदार भविष्य तैयार करेंगे. मोदी ने कहा, आओ, विश्व में शांति एवं विकास को मजबूत करने के लिए वैश्विक समुदाय के साथ सक्रिय भूमिका निभाने वाले एक मजबूत, विकसित और समावेशी भारत का मिलकर सपना देखें.इस बैठक का एजेंडा अभी तय नहीं किया गया है. मोदी आज पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से दोपहर में भेंट करेंगे. इस बैठक में दोनों देश के आपसी रिश्तों पर चर्चा होगी.

Back to Top

Search