मोदी के शपथ ग्रहण में दक्षेस के सभी सदस्य देशों के शासनाध्यक्ष
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें May 22, 2014 , by ख़बरें आप तकनरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी बनने के लिए पहली बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित सभी दक्षेस देशों के सरकार प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत आ सकते हैं. नवाज के पार्टी प्रवक्ता ने कहा, मैं व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि शरीफ साहब को भारत के निमंत्रण को मानते हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना चाहिए.
विदेश सचिव सुजाता सिंह ने दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) के सभी सदस्य देशों के अपने समकक्षों को पत्र लिख कर 26 मई को राष्ट्रपति भवन में आयोजित मोदी के शपथ समारोह में उन देशों के शासनाध्यक्षों को शामिल होने का निमंत्रण भेजा है.
उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गय्यूम के लिए उन देशों के विदेश सचिवों को निमंत्रण भेजे हैं.
ऐसा पहली बार है कि भारत के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में दक्षेस देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. करजेई, राजपक्षे और ताबगे ने शपथ समारोह में आने का संकेत दिया है और अन्य की प्रतिक्रिया की अभी प्रतीक्षा है.
लोकसभा चुनाव में मोदी की अगुवाई में भाजपा को मिली जबर्दस्त कामयाबी के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और रुस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन सहित अनेक देशों के नेताओं ने उन्हें बधाई दी थी, पकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी उन्हें बधाई दी थी.
भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने भी बताया कि दक्षेस के सदस्य देशों के सरकार प्रमुखों को नरेन्द्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा जा रहा है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 26 मई को शाम 6 बजे मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलायेंगे. सोलहवीं लोकसभा के लिए हाल में संपन्न चुनावों में भाजपा ने मोदी की अगुवाई में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है.
543 सदस्यीय सदन में पूर्ण बहुमत के लिए आवश्यक 272 के जादुई आंकडे को भी वह पार कर गई और अकेले भाजपा को ही 282 सीटें मिली हैं जबकि राजग को 336 सीटें मिली हैं. मोदी 26 तारीख को देश के 15 वें प्रधानमंत्री के रुप में शपथ लेंगे.
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बताया कि मोदी के शपथ समारोह का बडे पैमाने पर आयोजन होगा और उसमें 3000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. इतनी बडी संख्या में लोगों के आने को देखते हुए मोदी का शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के प्रसिद्ध अशोक हाल की बजाय उसके विशाल प्रांगण में होगा। अशोक हाल में अधिकतम 500 लोगों के बैठने की क्षमता है.
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और चंद्रशेखर के लिए भी प्रधानमंत्री पद की शपथ के समारोहों का आयोजन राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में हुआ था. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि शपथ समारोह में आमंत्रित 3000 लोगों में कौन- कौन शामिल हैं.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स