Comments Off on मोदी के बयान पर विपक्ष का हंगामा, 7वें दिन भी नहीं चली लोकसभा 0

मोदी के बयान पर विपक्ष का हंगामा, 7वें दिन भी नहीं चली लोकसभा

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच लोकसभा में जारी गतिरोध सातवें दिन भी बना रहा तथा कालेधन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति की और उनसे माफी की मांग करते हुए भारी हंगामा किया जिसकी वजह से सदन में आज भी कोई कामकाज नहीं हो पाया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे तक और फिर सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
इससे पहले सदन की कार्यवाही सुबह शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने नोटबंदी और कालेधन के बारे में प्रधानमंत्री के एक कार्यक्रम में दिए गए बयान का मुद्दा उठाया। सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जन खड़गे ने कहा कि मोदी ने संविधान दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर यह बयान दिया है कि विपक्षी दल कालेधन का समर्थन कर रह हैं जो पूरी तरह अनुचित है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। इसी बीच अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल शुरू करवा दिया जिस पर विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के पास आ गए।
सुमित्रा महाजन ने हंगामे के बीच ही कुछ देर प्रश्नकाल चलाया। विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Back to Top

Search