Comments Off on मोदी के बयान पर दोनों सदन में हंगामा, विपक्ष बोला हम पर लगाया अारोप 0

मोदी के बयान पर दोनों सदन में हंगामा, विपक्ष बोला हम पर लगाया अारोप

आमने सामने, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे आरंभ हुई, इस दौरान विपक्षी सांसदों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगने के लिए हंगामा शुरू कर दिया. राज्यसभा में विपक्षी सांसदों का कहना था कि जब सदन की कार्यवाही चल रही है, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन को छोड़ बाहर क्यों नोटबंदी पर बोल रहे हैं. विपक्षी सांसदों ने आज सुबह के प्रधानमंत्री के संबोधन का हवाला देते हुए नाराजगी प्रकट की. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम में नोटबंदी पर बयान दिया था. विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री ने उन पर कटाक्ष किया है.
वहीं, लोकसभा में भी नोटबंदी पर हंगामा हो रहा है. इसी स्थिति में कुछ विधायी कार्य उच्च सदन में निबटाये गये.नोटबंदी को लेकर संसद में आज फिर हंगामा हुआ। विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी और जवाब की मांग की है। मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री आखिर नोटबंदी के मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते। सभी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक सुर में विरोध दर्ज कराया और कहा कि लोगों को नोटबंदी के कारण परेशानी हो रही है। आज 11 बजे लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरु हुई और तुरंत ही विपक्ष ने पीएम को बुलाने की मांग की। मायावती और गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री पर जम कर निशाना साधा।रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां उन्होंने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि हमने नोटबंदी से पहले तैयारी नहीं की पर हकीकत ये है कि सरकार ने किसी को तैयारी का मौका नहीं दिया। कांग्रेस प्रधानमंत्री के इस बयान पर हमलावर नज़र आई और माफी मांगने के लिए कहा। भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

Back to Top

Search