Comments Off on मोदी के खिलाफ वाराणसी से केजरीवाल, तो वडोदरा से अब मधुसूदन मिस्‍त्री 2

मोदी के खिलाफ वाराणसी से केजरीवाल, तो वडोदरा से अब मधुसूदन मिस्‍त्री

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, लोक सभा

कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ वाराणसी में अपना उम्‍मीदवार अभी तय नहीं किया है लेकिन मोदी को उनके अपने ही गढ़ वड़ोदरा में घेरने के लिए कांग्रेस ने अपने जनरल सेक्रेटरी मधुसुदन मिस्‍त्री को दिकट दिया हैं। गौरतलब है कि इससे पहले यहां से कांग्रेस नरेंद्र रावत को टिकट दिया था लेकिन उन्‍होंने खुद ही चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया और पार्टी से अनुरोध किया कि गुजरात के मुख्‍यमंत्री और भाजपा के पीएम दावेदार नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस को कोई मजबूत उम्‍मीदवार उतारना चाहिए। नरेंद्र रावत के इस तरह से मैदान छोड़ने के बाद कांग्रेस ने आज अपनी सातवीं लिस्‍ट की जो सूची जारी की उसमें वड़ोदरा से मोदी के खिलाफ मधुसुदन शास्‍त्री का नाम है
3 जनवरी 1945 को अहमदाबाद में जन्‍में मधुसूदन मिस्‍त्री कांग्रेस के दमदार नेताओं में से एक हैं । कांग्रेस ने मोदी को उनके गढ़ में घेरने के लिए एक गुजराती नेता पर ही भरोसा जता है । मधुसुदन मिस्‍त्री ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर पूरे आत्‍मविश्‍वास से कहते हैं मैं इस पल का एक साल से इंतजार कर रहा था । मुझे पूरा विश्‍वास हैं कि मैं यहां मोदी को हराने में सफल रहूंगा ।
मधुसुदन मिस्‍त्री की गुजराज के जनजातिय इलाकों में पकड़ रही हैं खासकर उत्‍तरी गुजरात । वड़ोदरा जैसी शहरी क्षेत्र से और भाजपा के मजबूत गढ़ में मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती हैं ।
वड़ोदरा व्यापक रूप से मध्य वर्ग और उच्च वर्ग के लोगों की रिहाइश वाला चुनाव क्षेत्र है, जहां भाजपा काफी मजबूत मानी जाती है। 2009 के चुनाव में भाजपा ने यहां से बालकृष्ण शुक्ला को खड़ा किया था और उन्‍होंने 1 लाख 36 हजार के बढ़े अंतर से विजयी रहे थे । वे कभी वड़ोदरा के मेयर हुआ करते थे और मोदी के कहने पर पिछला लोकसभा का चुनाव लड़ा था और इस बार उन्‍होंने भाजपा के पीएम उम्‍मीदवार मोदी के लिए अपनी सीट खाली की थी ।वराणसी में जहां आप नेता अरविंद केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ ताल ठोकने का ऐलान कर दिया है,

Back to Top

Search