Comments Off on मोदी का समर्थन करेगा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच 6

मोदी का समर्थन करेगा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, लोक सभा

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ब्रज प्रांत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानंमत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को समर्थन देने का ऐलान किया है। मंच ने मोदी के मिशन + 272 के लिए तीन हजार बैठक करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए फतेहपुर सीकरी में बैठक की गई

मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल ने कहा कि ब्रज प्रांत में मंच को 134 बैठकों का लक्ष्य दिया है। मंच के पदाधिकारी मुस्लिम इलाकों में जाकर सभी पार्टियों की हकीकत बताएंगे। मुस्लिम समाज भाजपा व मोदी की ओर काफी आशा से देख रहा है।

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सलीम अशरफी ने कहा कि कांग्रेस के गुजरात दंगे के दुष्प्रचार को देश की अदालतों ने नकार कर मोदी को दोष मुक्त कर दिया है। 12 वर्ष में गुजरात में कोई दंगा नहीं हुआ। मोदी ने अपने यहां दंगे में बेघर हुए मुस्लिमों को दो माह में पुनस्र्थापित कर दिया, जबकि यूपी के मुजफ्फरनगर में आज भी दंगा पीड़ित शिविरों में रह रहे हैं।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री अशफाक सैफी ने कहा कि भाजपा व मंच के कार्यकर्ता गांव- गांव जाकर अल्पसंख्यकों से जनसंपर्क करेंगे। इस दौरान मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सलीम शेख चिश्ती की दरगाह में चादरपोशी भी की गई।

Back to Top

Search