Comments Off on मोदी और राहुल का मिशन बिहार 23 से शुरू होगा, प्रधानमंत्री चार दिन में 12 रैलियां करेंगे 0

मोदी और राहुल का मिशन बिहार 23 से शुरू होगा, प्रधानमंत्री चार दिन में 12 रैलियां करेंगे

चुनाव, ताज़ा समाचार, बिहार, विधान सभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 23 अक्तूबर से मिशन बिहार शुरू होगा। सूबे में वे 12 रैलियां करेंगे। उनके साथ हर मंच पर मुख्यमंत्री रहेंगे। देवेंद्र फ़डणवीस ने बताया पीएम 4 दिन बिहार आएंगे और हर दिन तीन रैली करेंगे। 23 को पहली रैली सासाराम, गया और भागलपुर में, 28 को दूसरी रैली दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में होगी। एक नवंबर को तीसरी रैली छपरा, मोतिहारी और समस्तीपुर में होगी। आखिर रैली 3 नवंबर को सहरसा, अररिया व बेतिया में होगी।
राहुल की पहली रैली नवादा व सासाराम में
कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी 23 अक्टूबर से बिहार में चुनावी रैली शुरू करेंगे। पहले दिन नवादा, सासाराम में उनकी सभा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वे एक दिन में दो से तीन सभाएं संबोधित करेंगे। कुछ सभाओं में उनके साथ राजद नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी रहेंगे। अन्य सहयोगी दलों माले, सीपीआई और सीपीएम के नेताओं को भी मंच पर बैठाने की योजना बनाई जा रही है।

Back to Top

Search