Comments Off on मोतिहारी में पलटने के बाद जल उठी बस, अधिकारी बोले- अब तक नहीं मिली किसी की डेडबॉडी 3

मोतिहारी में पलटने के बाद जल उठी बस, अधिकारी बोले- अब तक नहीं मिली किसी की डेडबॉडी

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में आज मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक बस के पलटकर गड्ढे में गिर जाने के बाद लगी आग से बस में सवार कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका जतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि पलटने के बाद बस के एसी में आग लग गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर बागरा के निकट घटी इस घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया. उधर, हादसे में अब तक कुल 27 लोगों के जिंदा जलने की खबर है. हालांकि अभी तक 12 लोगों के मौत की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गयी है. वहीं हादसे में सिर्फ पांच लोगों के जिंदा बचने की सूचना मिल रही है. बिहार सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गयी है. यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जायेगी. इन सबके बीच पीएम मोदी ने बिहार के मोतिहारी में हुए बस हादसे में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने कहा कि इस दुर्घटना में मारे गये बिहार के लोगों के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जायेगी. पटना के ज्ञान भवन में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान ही घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने एक मिनट का मौन रखकर दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि एवं संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ ही लोग उक्त बस में से निकल पाये हैं. कितने लोग इस दुर्घटना के शिकार हुए हैं इस बारे में मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्पष्ट नहीं किया पर उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है. इससे पूर्व बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने बताया था कि पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बस के एक मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से उसमें सवार 27 लोगों की मौत की सूचना है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी जो कि घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं, उनसे फोन पर बात नहीं हो पायी है, लेकिन जिले से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 27 लोगों के मरने की आशंका है. बस में 32 लोगों के सवार होने की सूचना मिली है.
दिनेश चंद्र यादव ने बताया कि इस हादसे के बारे में विस्तार से जिलाधिकारी से प्राप्त विस्तृत रिपोर्ट को सही माना जायेगा. इस बीच ​आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधानसचिव प्रत्य अमृत ने बताया कि उक्त बस हादसे में मारे गये लोगों की सही संख्या हमारे पास नहीं है. बस पूरी तरह से जल गयी है. उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद कुल आठ लोग सुरक्षित बचे हैं. दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से खड्ड से निकाले जाने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.
घटनास्थल पर मौजूद पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी रमन कुमार ने बताया कि उक्त बस पर सवार लोगों की सही संख्या के बारे में मुजफ्फरपुर से पता लगाया जा सकता है जहां से उक्त बस चली थी. इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल में जारी है. हादसे में बचे लोगों ने स्थानीय मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उक्त बस पर 13 लोगों के सवार होने की बात कही है.
बस का ऑनर दिल्ली का
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद बिहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस के ऑनर का पता लगा लिया है. बस का ऑनर अभिषेक पांडेय है जो दिल्ली के रहने वाले बताये जा रहे है. बताया जा रहा है कि बस का रजिट्रेशन उत्तर प्रदेश में कराया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
हादसे पर मांझी ने जताया शोक
मोतिहारी बस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे से मर्माहत हूं. दुर्घटना में हताहत हुए लोगों की आत्मा को ईश्वर चिर शांति दे. परिजनों को इस दुख की घड़ी में शोक सहने की शक्ति दें. हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी दुर्घटना पर शोक जताया है.
बस हादसे में अब तक नहीं मिली किसी की डेडबॉडी : प्रत्यय अमृत
मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही बस के मोतिहारी के पास हुए हादसे में गुरुवार देर शाम तक किसी भी यात्री की डेडबॉडी नहीं मिली है. यह जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दी. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर जिला प्रशासन की टीम छानबीन कर रही है. इस बस में टिकट की बुकिंग ऑनलाइन की गयी थी. इसमें 13 यात्रियों की बुकिंग मुजफ्फरपुर और 27 यात्रियों की बुकिंग गोपालगंज से थी. मुजफ्फरपुर से बस खुलने के बाद गोपालगंज की तरफ जा रही थी तभी यह हादसा हो गया. हादसे के बाद आठ यात्री बस के बाहर पाये गये थे. पूरे मामले की जांच चल रही है. फिलहाल यात्रियों की पूरी जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है.

Back to Top

Search