Comments Off on मॉब लिचिंग पर बवाल, कांग्रेस सांसदों ने स्‍पीकर सुमित्रा पर फेंका पेपर, रंजीत रंजन सहित 6 सांसद सस्‍पेंड 1

मॉब लिचिंग पर बवाल, कांग्रेस सांसदों ने स्‍पीकर सुमित्रा पर फेंका पेपर, रंजीत रंजन सहित 6 सांसद सस्‍पेंड

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

लोकसभा का कार्यवाही तब अगले दिन के लिए स्‍थगित कर दी गयी जब कांग्रेस के कुछ सांसदों ने शून्‍य काल के दौरान हंगामा किया और सदन में पेपर उड़ाये. लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन ने पेपर उड़ाने वाले छह सांसदों को 5 दिन के लिए निलंबित कर दिया. इस पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सही नहीं हुआ है. जब राष्‍ट्रपति की विदाई और नये राष्‍ट्रपति का शपथग्रहण समारोह है ऐसे में हमारे सांसदों का निलंबन कहीं से भी सही नहीं है.
निलंबित किये गये सांसदों में गौरव गोगोई, के. सुरेश, अधिरंजन चौधरी, रंजीत रंजन, सुष्मिता देव और एमके राघवन शामिल हैं. इससे पूर्व संसद में आज गाय के नाम पर भीड़ द्वारा की जा रही हत्‍याओं पर विपक्ष ने सदन में भारी हंगामा किया. देश में गो रक्षा के नाम पर कथित गो रक्षकों द्वारा लोगों की पीट पीटकर हत्या किये जाने की घटनाओं का मुद्दा आज लोकसभा में उठा और कांग्रेस, वाम दलों समेत कुछ विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर भारी हंगामा किया.
हंगामे के बीच कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने प्रश्नकाल के बाद किसी भी विषय पर बात रखने की अनुमति देने का आश्वासन दिया है लेकिन विपक्ष ‘चर्चा ही नहीं चाहता.’ सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सदस्य आसन के समक्ष आकर गो रक्षा के नाम पर हमलों एवं कथित हत्याओं पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से आवश्यक कदम उठाने की मांग करने लगे.
कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का विषय है. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. लोकसभा अध्यक्ष ने इन सदस्यों से अपने स्थानों पर जाने और शून्यकाल में उन्हें अपने मुद्दे उठाने की अनुमति दिये जाने की बात कही और हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल की कार्यवाही संचालित की.
उन्होंने कहा कि सदन को संचालित करने के नियम सभी ने मिल कर बनाये हैं और सभी सदस्यों का दायित्व है कि वे इन नियमों का पालन करें. उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा कि मुद्दे को उठाने का यह कोई तरीका नहीं है और वह प्रश्नकाल स्थगित कर उन्हें यह मुद्दा उठाने की अनुमति कतई नहीं देंगी लेकिन शून्यकाल में जरुर वह ऐसा करेंगी. वहीं शुन्‍यकाल में भी कांग्रेस के सांसदों ने हंगामा किया और पेपर उछालने लगे. ऐसे में स्‍पीकर ने कुछ छह सांसदों को पांच दिन के लिए निलंबित कर दिया.

Back to Top

Search