

मॉनसून की पहली अच्छी बारिश, मौसम हुआ सुहाना
कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार July 10, 2017 , by ख़बरें आप तकसुबह में बूंदाबादी, दोपहर 12 बजते ही कड़ी धूप और डेढ़ बजते ही शुरू हो गयी माॅनसून की पहली अच्छी बारिश. रविवार को राजधानी में मौसम का कुछ ऐसा ही नजारा रहा. दोपहर में बूंदाबादी के साथ शुरू हुई बारिश धीरे-धीरे तेज हो गयी. बिजलियां चमकने लगीं और दिन में ही अंधेरा छा गया.
सड़कों पर चल रही गाड़ियों की लाइटें जल गयीं. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार के पश्चिमी भाग में जमीन से 3.1 किमी की ऊंचाई पर एक लो प्रेशर बना हुआ है, जिसके कारण रविवार को रात आठ बजे तक पटना में 53 एमएम बारिश हुई. देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही.
झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. लोगों ने बारिश में मस्ती भी की. झारखंड से सटे जिलों में भारी बारिश की संभावना : अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. उत्तर पंजाब से यूपी-बिहार होते गुजरने वाली टर्फ लाइन रविवार की सुबह से झारखंड से बंगाल की खाड़ी तक गुजरने लगी है. ऐसे में झारखंड से सटे बिहार के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.
फिर भी पटना में सामान्य से 32% कम बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस मॉनसून में बिहार में रविवार तक सामान्य से 14% कम बारिश हुई है, जबकि पटना में सामान्य से 32% कम बारिश हुई है. रविवार तक पटना में 216.1 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 146.5 एमएम ही बारिश हुई है.
पटना में आज भी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सेन गुप्ता ने बताया कि सोमवार की शाम तक पटना में कभी हल्की, तो कभी तेज बारिश की संभावना है. ऐसे में अधिकतम तापमान में गिरावट होगी. लोगों को अगले तीन-चार दिनों तक ऊमस भरी गरमी से राहत मिलेगी.
कम बारिश
बक्सर : -56%
बेगूसराय : -36%
अररिया : -67%
सीवान : -37%
समस्तीपुर : -38%
लखीसराय : -34%
सामान्य से अधिक बारिश : जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, मधेपुरा व मधुबनी में.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स