मैट्रिक में 12 जिलों और इंटर में नौ जिलों में छात्राएं फॉर्म भरने में आगे
आधीआबादी, कैरियर, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार February 3, 2017 , by ख़बरें आप तकअभी तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के रिजल्ट (सफलता का प्रतिशत) में ही छात्राएं आगे रहती थीं. लेकिन, अब इन परीक्षाओं में शामिल होनेवाली छात्राओं की संख्या बढ़ रही है. पटना सहित 12 जिलों में तो छात्रों से अधिक छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म भरा है. इंटरमीडिएट की परीक्षा का फॉर्म भरने में भी नाै जिलों में छात्राएं आगे निकल गयी हैं.
पटना में भी छात्राएं परीक्षा देने में आगे अन्य जिलों के अलावा पटना में भी यह बदलाव देखने को मिल रहा है. इस बार पटना में मैट्रिक की परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या 79,988 है. इनमें 42,383 छात्राएं और 37,650 छात्र हैं. यानी इस बार पटना में मैट्रिक परीक्षा में छात्रों के मुकाबले 4,733 छात्राएं अधिक शामिल होंगी. वहीं, इंटर की परीक्षा में पटना की 35,095 छात्राएं और 33095 छात्र भाग लेंगे. यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी 2,000 छात्राएं अधिक होंगी. बिहार बोर्ड कार्यालय के अनुसार ऐसे स्कूलों काे चिह्नित किया जा रहा है, जहां से छात्रा से अधिक छात्राओं ने परीक्षा फाॅर्म भरा हैं. ऐसे स्कूलों की सूची विभाग को भेजी जायेगी. इन स्कूलों में संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से छात्राओं की उपस्थिति देखी जायेगी.
जिला छात्र छात्राएं किशनगंज 6073 7204 बेगूसराय 26428 27406मुजफ्फरपुर 35075 35192 वैशाली 38991 39497 मधुबनी 35833 36432 पटना 37650 42383राेहतास 32628 34800
बक्सर 19904 20976 नवादा 23295 23976 सारण 43343 43987 सीवान 34213 40876 गोपालगंज 28687 29057जिला छात्र छात्राएं पटना 33095 35095 भागलपुर 15900 16076 भोजपुर 22000 23537 सारण 33231 34231 गोपालगंज 15300 16373 10300 10516 मधुबनी 24465 25654 सीतामढ़ी 11954 12979 वैशाली 27718 28723
मैट्रिक और इंटर में छात्राओं की संख्या बढ़ना बहुत अच्छी बात है. लड़कियां आगे बढ़ रही हैं. पढ़ाई के प्रति उनका रुझान बढ़ रहा है. कई जिलों में छात्रों से अधिक छात्राओं की संख्या है. ऐसे स्कूलों को चिह्नित किया जायेगा.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स