मैट्रिक-इंटर का ऑनलाइन फार्म भरने के लिये यहां मिलेगा यूजर आइडी पासवर्ड
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार December 28, 2016 , by ख़बरें आप तकइंटर का परीक्षा फाॅर्म 29 दिसंबर से ऑनलाइन भरा जायेगा. यह फाॅर्म वही विद्यार्थी भर पायेंगे, जिनका सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट बिहार बोर्ड के पास है. सेंटअप परीक्षा के रिजल्ट को स्कूल और कॉलेजों को भेज दिया गया है. जिनके नाम इस सूची में होंगे, वही परीक्षा फाॅर्म भर पायेंगे. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा फाॅर्म भरने की पूरी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इंटर परीक्षा का फाॅर्म भरने के लिए कॉलेज और स्कूल प्राचार्य को यूजर आइडी और पासवर्ड दिये गये हैं, जिनसे परीक्षा फाॅर्म भरे जायेंगे. यूजर आइडी और पासवर्ड बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.bsebbihar.com www.biharboard.ac.in पर उपलब्ध हैं.
नया विषय कोड हुआ लागू, मिलेगा दो दिनों में :
परीक्षार्थी अपने विषय कोड की जांच अच्छे से कर लें. इस बार नया विषय कोड लागू किया जायेगा. बोर्ड इसकी जानकारी जल्द देगी. जो विषय कोड बोर्ड लागू करेगा, उसी को विषय के साथ भरना है. विषय कोड की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर डाली जायेगी.
ऑनलाइन के लिए वेबसाइट पर करना होगा लॉग इन :
इंटर के परीक्षार्थी को ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए समिति की वेबसाइट www.srsec.bsebbihar.com पर लाॅग इन करना होगा. इस बार नियमित विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क नौ सौ रुपये रखे गये हैं. वहीं, व्यावसायिक पाठ्यक्रम के लिए 1250 रुपये देने होंगे. जबकि फेल और कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी को 613 रुपये देने होंगे.
हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी :
0612-2222513, 2232074, 2232227, 2232239, 2232257, 7835049877, 7835049878, 7835049879
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स