Comments Off on मैट्रिक-इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी 8

मैट्रिक-इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी

कैरियर, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2016 के मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम गुरुवार को देर शाम जारी कर दिया गया. मैट्रिक कंपार्टमेंटल में 28 प्रतिशत और इंटर कंपार्टमेंटल में 39 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिकाओं का आॅनलाइन मूल्यांकन किया गया. परीक्षा में कुल दो लाख 78 हजार कॉपियों की जांच की गयी है.
गौर हाे कि पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की अोर से साॅफ्टवेयर आधारित सिस्टम से कंपार्टमेंटल परीक्षा ली गयी है. इसकी सफलता के बाद ही वार्षिक परीक्षा 2017 में सिस्टम से परीक्षा संपन्न करायी जायेगी. जानकारी के मुताबिक इसको लेकर पूरी तरीके से सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया गया है.
परीक्षा के लिए निबंधन से लेकर फार्म भरने व काॅपियों की मूल्यांकन कार्य भी ऑनलाइन किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के समय ही सभी विद्यार्थियों का डाटा सर्वर पर अपलोड है. रोल नंबर के साथ रिजल्ट सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया गया है.

Back to Top

Search