Comments Off on मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी मत समझना..आइपीएस चारू 53

मेरे आंसुओं को मेरी कमजोरी मत समझना..आइपीएस चारू

आमने सामने, उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार को भाजपा विधायक की फटकार के बाद महिला आइपीएस चारू निगम की आंखों से आंसू छलक आए थे लेकिन वह इतनी भी कमजोर नहीं है. इस बात की जानकारी चारू ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने मीडिया के सकारात्मक समर्थन के लिए धन्यवाद कहा है.
अपने फेसबुक वॉल पर चारू ने लिखा:-
मेरे आँसुओं को मेरी कमज़ोरी न समझना,
कठोरता से नहीं कोमलता से अश्क झलक गये।
महिला अधिकारी हूँ तुम्हारा गुरूर न देख पायेगा,
सच्चाई में है ज़ोर इतना अपना रंग दिखलाएगा ।
चारू ने आगे लिखा कि मेरे प्रशिक्षण ने मुझे कमजोर पड़ना नहीं सिखाया है. मुझे उम्मीद नहीं थी कि एसपी सिटी गणेश साहस, भाजपा विधायक के तर्कहीन बातों को अस्वीकार कर देंगे और मेरी चोट के संबंध में बात छेड़ेंगे. सर के पहुंचने से पहले, वहां मैं ही सीनियर अधिकारी थी, लेकिन जब वो आये, तो मैं उनके पीछे खड़ी हो गयी और तो इमोशनल हो गयी…
उन्होंने लिखा कि गोरखपुर मीडिया ने इस पूरे मामले को जिस तरह से उठाया वो उनकी सकारात्मकता को प्रदर्शित करता है. मैं उनकी आभारी हूं… मेरा मानना है कि अच्छा, अच्छा ही होता है और इसलिए मुझे मीडिया का समर्थन मिला है… कृपया शांत रहिए! मैं ठीक हूं और थोड़ा सा हर्ट हुई हूं, चिंता करने वाली कोई वैसी बात नहीं है….
ये है मामला
भाजपा विधायक ने करीमनगर में शराब की दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच महिला आइपीएस अधिकारी को फटकार लगायी, जिससे वह मौके पर ही रोने लगीं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि संबंधित महिला आइपीएस ने उन्हें प्रदर्शनस्थल से जबरन हटाने के दौरान एक महिला की पिटाई की और एक बुजुर्ग को घसीटा है. इस मामले के बाद ही भाजपा के स्थानीय विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने मौके पर ही उनकी जमकर खिंचाई कर दी.

Back to Top

Search