Comments Off on मुलायम ने रामगोपाल को राज्यसभा में सपा के नेता पद से हटाने की मांग की 13

मुलायम ने रामगोपाल को राज्यसभा में सपा के नेता पद से हटाने की मांग की

उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने आज राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को पत्र लिखकर उन्हें अखिलेश यादव के करीबी रामगोपाल यादव को पार्टी से निष्कासित किये जाने के मद्देनजर उच्च सदन में पार्टी के नेता पद से हटाये जाने की मांग की.
मुलायम ने अंसारी से आग्रह किया कि रामगोपाल को पार्टी से निष्कासित किये जाने को ध्यान में रखते हुए उन्हें पिछली सीट पर स्थानांतरित किया जाए. अभी रामगोपाल सदन में अगली कतार में बसपा सुप्रीमो मायावती के पास की सीट पर बैठते हैं. राज्यसभा के सभापति के ओएसडी गुरदीप सिंह सप्पल ने ट्वीट किया, ‘‘ राज्यसभा के सभापति को मुलायम सिंह यादव का पत्र मिला है जिसमें रामगोपाल यादव को सपा से निष्कासित किये जाने की सूचना दी गई है और इसकी उपयुक्त जांचपरख की जायेगी. ”
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पत्र में राज्यसभा सचिवालय को बताया गया है कि मुलायत सिंह के चचेरे भाई रामगोपाल को 30 दिसंबर 2016 को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया और अब वे उपरी सदन में सपा संसदीय पार्टी के नेता नहीं रहे. हालांकि इस पत्र में यह नहीं बताया गया है कि मुलायम सिंह यादव राज्यसभा में किसे पार्टी का नेता नियुक्त करेंगे. अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले रामगोपाल को मुलायम समाजवादी पार्टी और परिवार में कलह की मुख्य वजह मानते हैं.

Back to Top

Search