मुलायम ने निष्कासन रद्द किया,रामगोपाल यादव की समाजवादी पार्टी में हुई वापसी
उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें November 17, 2016 , by ख़बरें आप तकसमाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव की घर वापसी हो गयी है. पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने उनके निष्कासन को रद्द कर दिया है. गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव ने आदेश पर ही उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया था.
आज मुलायम सिंह ने एक लिखित आदेश जारी किया है, जिसमें यह लिखा गया है कि रामगोपाल यादव का निष्कासन तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है वे राज्यसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता, प्रवक्ता, राष्ट्रीय महासचिव और केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य के रूप में कार्य करते रहेंगे.
निष्कासन रद्द किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए रामगोपाल ने कहा कि यह तो होना ही था, नेताजी की कृपा है, वे कभी मेरे खिलाफ नहीं थे. मैंने तो घर में ही था, तकनीकी रूप से पार्टी से निकाल दिया गया था. पर मैं तो हमेशा से पार्टी में ही था.
गौरतलब है कि सपा पार्टी और मुलायम परिवार में जारी झगड़े के बीच रामगोपाल यादव को 23 अक्तूबर को पार्टी से निकाल दिया गया था. रामगोपाल का निष्कासन शिवपाल की अखिलेश कैबिनेट से बर्खास्तगी के बाद हुआ था. कुछ दिनों पहले रामगोपाल ने पार्टी से निष्कासन के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा था कि जिन्हें लगता है कि उनके साथ अन्याय हुआ है वे अपना निर्णय बदलें. इस मौके पर वे यह कहते हुए रो पड़े थे कि उनपर बेईमानी का आरोप लगा , जो बहुत दुखद है. कल उन्होंने राज्यसभा में अपनी पार्टी का पक्ष रखा था. संभव है कि मुलायम सिंह यादव के इस निर्णय के बाद सपा परिवार का झगड़ा कुछ कम हो सकता है.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स