Comments Off on मुझे अाज दुख है, मैं लोकसभा में नहीं हूं : लालू 2

मुझे अाज दुख है, मैं लोकसभा में नहीं हूं : लालू

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आज कहा, मुझे दुख है कि मैं लोकसभा में नहीं हूं. संविधान की वहां धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. आरएसएस की टीम बनी है और नौजवानों, गरीबों का भरोसा तोड़ा जा रहा है. अच्छे दिन लायेंगे, गंगा को साफ करेंगे, काला धन लायेंगे, रोजगार देंगे, सब वादा कहां गया, नहीं मालूम.
शनिवार की शाम पूर्व सांसद अली अनवर पर आधारित ‘भारत के राजनेता’ सीरीज की पहली किताब के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि लालू प्रसाद ने अपने पुराने अंदाज में भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उक्त बातें कहीं. केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर लालू यादव ने कहा कि मैं जेल-बेल से नहीं डरता, किसी कीमत पर मैं झुकने वाला नहीं हूं. नरेंद्र मोदी जो कर लें. इनकाे तो जनता सबक सिखायेगी. अभी जनता खामोश है. जनता मौका आने का इंतजार कर रही है. चुनाव के बाद पता चलेगा. हमलोग पूरी तरह भाजपा और आरएसएस को साफ कर देंगे.
अपने चुटकीले अंदाज में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लालू यादव ने कहा, राबड़ी कहती थीं, ई आदमी ठीक नइखे. हमने उनकी बातों की अनदेखी की और नीतीश पलट गये. शराब बंदी के नाम पर मेरे साथ धोखा हुआ. चरणबद्ध तरीके से बंदी की बात थी. गुपचुप तरीके से नीतीश ने यह फैसला ले लिया. अब शराब होम डिलिवरी मिल रही है. ऐसी बंदी का क्या फायदा.

Back to Top

Search