Comments Off on मुख्यमंत्री मांझी के बुलाने पर भी नहीं आए पीएमसीएच अधीक्षक,होगी कार्रवाई 6

मुख्यमंत्री मांझी के बुलाने पर भी नहीं आए पीएमसीएच अधीक्षक,होगी कार्रवाई

ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बिहार

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में दशहरा के मौके पर रावण दहन के बाद मची भगदड़ में 33 लोगों की मौत के बाद एक बार फिर रविवार की शाम मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पीएमसीएच पहुंचे। वे घायल लोगों का हालचाल लेने के लिए यहां आए थे। पर पीएमसीएच की कुव्यवस्था देखकर मुख्यमंत्री बिफर उठे। मुख्यमंत्री सबसे अधिक पीएमसीएच के अधीक्षक लखींद्र प्रसाद से नाराज दिखे। कहा-मेरे आने की खबर के बाद भी वे गैरहाजिर थे। बुलाने पर भी नहीं आए। कोई विभागाध्यक्ष भी वहां नहीं थे। हालांकि उपाधीक्षक सुधांशु सिंह मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा-इतने बड़े अस्पताल की स्थिति को देखकर हैरान हूं। कोई सिस्टम नहीं है। मरीज परेशान हैं। उन्हें 80 फीसदी दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं। सिर्फ इंजेक्शन दिया जाता है। डाॅक्टर राउंड नहीं लगाते। बाथरूम में चारों ओर गंदगी है। पानी नहीं है। मरीजों को महीने बाद बेडशीट मिलती है। उन्होंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का एलान किया। देर शाम स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने कहा कि अधीक्षक पर कार्रवाई होगी।
बाद में अधीक्षक ने सफाई दी कि शाम पांच बजे तक पीएमसीएच में ही था। सीएम अचानक पहुंचे। सूचना मिली तो तत्काल वहां पहुंचा। लेकिन तब तक सीएम जा चुके थे। मुख्यमंत्री भगदड़ में घायल सभी 30 मरीजों से एक-एक कर मिले और हालचाल पूछा। इनमें 5 की स्थिति गंभीर है। उन्होंने डाॅक्टरों को उन्हें बेहतर इलाज और खाना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा-तीन दिन बाद आया हूं लेकिन स्थिति बदतर बनी हुई है।

Back to Top

Search