Comments Off on मुख्यमंत्री का लोक संवाद कार्यक्रम शुरू, 36 लोग सुझाव देने पहुंचे 10

मुख्यमंत्री का लोक संवाद कार्यक्रम शुरू, 36 लोग सुझाव देने पहुंचे

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

मुख्यमंत्री का लोक संवाद कार्यक्रम सोमवार को शुरू हो गया। मुख्यमंत्री सचिवालय भवन में सोमवार को 36 लोग सुझाव देने पहुंचे। ये वे लोग हैं जिनके लिखित सुझाव को लोक संवाद में आने के लिए चयनित किया गया है।
सीएम नीतीश कुमार ने सुझाव लेने के साथ-साथ संबंधित मंत्री और अधिकारियों को निर्देश दिया। लोक संवाद कार्यक्रम हर महीने के पहले तीन सोमवार को होना है। आज पहले सोमवार को सड़क, भवन, बिजली, पेयजल, सिंचाई और उद्योग आदि से संबंधित सुझाव लिए जा रहे हैं। लोग आम तौर पर बिजली और शहरों की साफ-सफाई पर सुझाव दे रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार उनकी बातों को गौर से सुन रहे हैं।
क्या है लोक संवाद
लोक संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों पर आम लोगों का सुझाव सुनेंगे। संवाद में वही लोग भाग लेंगे, जिनके लिखित सुझाव चयनित किये गये हैं। उन्हें सुझाव देने के लिए बुलाया गया है। मुख्यमंत्री स्वयं सभी सुझावों को सुनेंगे। संबंधित विभागों के मंत्री और प्रधान सचिव भी मौजूद रहेंगे।

Back to Top

Search