Comments Off on मुख्यमंत्री अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से शुरू करेंगे हरियाली यात्रा 2

मुख्यमंत्री अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से शुरू करेंगे हरियाली यात्रा

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से हरियाली यात्रा की शुरूआत करेंगे। वैसे तो नीतीश अपनी हरेक यात्रा की शुरूआत चंपारण से करते हैं। लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि हरियाली यात्रा की शुरूआत भी चंपारण में होगी। वैसे अभी यात्रा की तिथि तय नहीं की गई है। मुख्यमंत्री अपनी इस हरियाली यात्रा के दौरान योजना में अच्छा काम करने वाले पदाधिकारियों और नागरिकों को सम्मानित भी करेंगे। यात्रा के लिए ग्रामीण विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। बिहार में जल-जीवन-हरियाली अभियान की 2अक्टूबर को विधिवत शुरूआत होगी।
फिलहाल मुख्य सचिव दीपक कुमार यात्रा के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर रहे हैं। इस यात्रा के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री हरियाली यात्रा के दौरान जल-जीवन-हरियाली योजना का निरीक्षण करेंगे। यात्रा राज्य के हरेक जिले में होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री हरेक जिले की किसी एक पंचायत में जाकर जमीनी स्तर पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, पोखरा-तालाब पुनर्जीवित, सोलर एनर्जी प्लांट और पौधशालाओं का निरीक्षण करेंगे।

Back to Top

Search