Comments Off on मुंबई हमले पर हेडली का बयान बकवास, उसे रॉ ने खड़ा किया-पाकिस्तान सरकार 2

मुंबई हमले पर हेडली का बयान बकवास, उसे रॉ ने खड़ा किया-पाकिस्तान सरकार

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

अमेरिका की जेल में बंद डेविड कोलमैन हेडली की मुंबई के कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से खुलासे पर खुलासे कर रहा है। इस बीच पाकिस्तान की तरफ से बयान आ रहा है। पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने हेडली के हर बयान को बकवास बताकर खारिज कर दिया है।हालांकि पाकिस्तान सरकार ने मुंबई पर आतंकवादी हमले के संबंध में डेविड कोलमैन हेडली की गवाही पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के पूर्व सांसद तथा गृहमंत्री रहमान मलिक ने दावा किया कि हेडली को भारत की गुप्तचर एजेंसी ‘रा’ ने खड़ा किया ताकि हमले के बारे में मनगढ़ंत बातें की जा सके।
मलिक ने बताया, हमारे पास घटना का पूरा विवरण है जिससे साफ होता है कि हमला करने वालों की भर्ती किस प्रकार हुई। उन्हें जाने के लिए पैसे किसने दिये। हमलावर ऐसे लोग थे जिन पर पाकिस्तान सरकार का कोई नियंत्रण नही था। उन्होंने हमले के संबंध में पाकिस्तान के विरुद्ध भारत द्वारा लगाये गये आरोपों को भी खारिज किया।

Back to Top

Search