

मुंबई में मेक इन इंडिया कार्यक्रम के दौरान भीषण आग
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, मुम्बई February 14, 2016 , by ख़बरें आप तकमेक इन इंडिया के गिरगांव चौपाटी पर रविवार की शाम में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते मंच पूरी तरह से खाक हो गया। लेकिन इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित तमाम विदेशी मेहमानों, वीवीआईपी, कलाकार और कला प्रेमियों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
इस घटना के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस घटनास्थल पर ही मौजूद रहे और यह जायजा लेते रहे कि घटनास्थल से हर व्यक्ति सुरक्षित बाहर हुआ या नहीं। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इस अग्निकांड और फायर सेफ्टी ऑडिट की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस अग्निकांड के बाद गिरगांव चौपाटी पर तय सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।मेक इन इंडिया के गिरगांव चौपाटी पर रविवार शाम चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगी आग से बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने से महज पांच मिनट पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मंच से कविता पाठ किया था। मंच से मात्र 50 मीटर दूर कई वीवीआईपी और विदेशी मेहमान भी मौजूद थे।अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के पांच मिनट पहले ही महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रणाम है, प्रणाम है..महाराष्ट्र को प्रणाम है.. कविता का पाठ किया था। उन्होंने कहा, बच्चन भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस कार्यक्रम में मेहमानों में देश-विदेश की 100 कंपनियों के प्रतिनिधियों के अलावा बॉलीवुड के कलाकारों में आमिर खान, अक्षय कुमार, विवेक ओबेराय, श्रेयस तलपड़े, हेमा मालिनी, प्रसून जोशी, कैटरीना कैफ, ईशा कोप्पिकर आदि उपस्थित थे।
मेक इन इंडिया के तहत ‘महाराष्ट्र रजनी’ कार्यक्रम को देखने के लिए लगभग 20 हजार लोग मौजूद थे। मौके पर महाराष्ट्र कैबिनेट के कई मंत्री भी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि मंच के जिस हिस्से से आग शुरू हुई, उससे लगभग 50 मीटर की दूरी पर तमाम वीवीआईपी कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे। मुख्यमंत्री फडणवीस और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ और राज्य के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव भी अगली पंक्ति में बैठकर कार्यक्रम देख रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक, मराठी अभिनेत्री पूजा सावंत जब लावणी नृत्य पेश कर रहीं थीं, तभी मंच के अगले हिस्से में नीचे की ओर हल्का विस्फोट हुआ और आग लग गई। पहले यह समझा गया कि शायद यह आग कार्यक्रम का हिस्सा हो सकती है, लेकिन जब आग बेकाबू हो गई, तब कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन भाजपा नेता शायना एनसी का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है।
इस घटना के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस घटनास्थल पर ही मौजूद रहे और यह जायजा लेते रहे कि घटनास्थल से हर व्यक्ति सुरक्षित बाहर हुआ या नहीं। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और घटना की जांच के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, घटना के बाद गिरगांव चौपाटी पर तय सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए।
समुद्र किनारे गिरगांव चौपाटी पर खुले मंच पर यह कार्यक्रम चल रहा था, इसलिए जब आग लगी तो तेज हवा के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया। आग बुझाने में अग्निशमन दल की 14 गाड़ियों, 10 वॉटर टैंकरों, 8 जम्बो टैंकर्स की मदद ली गई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फडणवीस ने बीएमसी में डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों के अलावा राज्य के तमाम आला अफसरों के साथ अग्निकांड की समीक्षा की है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को गिरगांव चौपाटी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी थी, लेकिन राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के निर्णय को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर यहां कार्यक्रम करने की मंजूरी ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सप्ताह तक चलने वाले मेक इन इंडिया का उद्घाटन शनिवार को वरली में किया था। मेक इन इंडिया का मुख्य कार्यक्रम बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में चल रहा है।
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स