मुंबई के दंगल में पहली बार बीजेपी-शिवसेना आमने सामने
चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, मुम्बई February 21, 2017 , by ख़बरें आप तकआज बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) के लिए वोट डाल जाएंगे। खास बात यह है कि महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों पार्टियां पिछले 20 सालों से बीएमसी पर एक साथ राज कर रही है। बीएमसी के अलावा महाराष्ट्र के 9 महानगरपालिकाओं के साथ 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के दूसरे चरण के लिए भी चुनाव होगा।
करीब 1.95 करोड़ मतदाता दस महानगरपालिकाओं के लिए प्रतिनिधियों को चुनेंगे, वहीं 1.80 लाख से अधिक मतदाता जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त जीएस सहारिया ने बताया कि कुल 3.77 करोड़ मतदाता मुंबई समेत शहरी और ग्रामीण इलाकों में 17,331 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि महानगरपालिकाओं के 1,268 सीटों के लिए 9,208 चुनावी मैदान में हैं। 11 जिला परिषदों के 654 सीटों के लिए 2,956 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। कुल 118 पंचायत समितियों के 1,288 सीटों पर 5,167 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन चुनावों के लिए कुल 43,160 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
37000 करोड़ रुपये है बीएमसी का बजट
बीएमसी का बजट कई राज्यों के बजट से भी ज्यादा है। 227 सीटों पर हो रहे चुनाव में कांग्रेस, एनसीपी और राज ठाकरे की पार्टी मनसे की भी प्रतिष्ठा दांव पर है। पिछले 20 सालों से बीएमसी पर शिवसेना और बीजेपी गठबंधन का कब्ज़ा था। लेकिन, इस बार हालात बदल गए हैं. बीजेपी और शिवसेना अलग हो चुके हैं और दोनों पार्टियां एक-दूसरे के नेताओं को देखना नहीं चाहती।
शिवसेना के लिए चुनौती अपनी मराठी मानुष हितैषी की छवि को बरकरार रखने की है। फिलहाल बीएमसी की 227 सीटों में से शिवसेना के पास 89, बीजेपी के पास 32, कांग्रेस के पास 51, एनसीपी के पास 14, एमएनएस के पास 28 और अन्य के पास 13 सीटें हैं।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स