Comments Off on मीरा कुमार को हराकर छेदी पासवान से भाजपा का परचम लहराया 5

मीरा कुमार को हराकर छेदी पासवान से भाजपा का परचम लहराया

Uncategorized, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, लोक सभा

16 वीं लोकसभा में सासाराम संसदीय क्षेत्र से लोकसभा उमीद्वार मीरा कुमार भाजपा के उम्मीदवार छेदी पासवान चुनाव हार गईं। । छेदी पासवान 63 हजार वोट से जीते हैं। छेदी पासवान जदयू को छोड़ कर भाजपा में आये थे। छेदी पासवान ने मीरा कुमार को इसके पहले 1989 और 1991 में पराजित किया था।
वैसे सासाराम सीट को देखा जाए तो शुरुआत से ही यह कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। जगजीवन राम और सासाराम शुरुआत से ही एक दूसरे के पर्याय बन रहे। वर्ष 1989 में हुए आम चुनाव में यह सीट जनता दल के हाथ में चली गई, लेकिन 1996 में इस सीट पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया। इसके बाद 2004 में मीरा की जीत के साथ यह सीट दोबारा कांग्रेस खेमे में चली गई। इस सीट पर जद (यू) ने 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आईएएस) और बिहार में अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रधान सचिव से स्वैच्छिक सेवानिवृत हुए क़े पी़ रामय्या को मैदान में उतारा था।
सासाराम संसदीय सीट की ऐसे तो पहचान देश के प्रमुख नेता जगजीवन राम उर्फ ‘बाबूजी’ को लेकर है। जहां से उन्होंने आठ बार जीत हासिल की थी, लेकिन हाल के दिनों में यह सीट लोक सेवकों के लिए भी पसंदीदा हो गई है।

Back to Top

Search