Comments Off on मीराभायंदर नगरपालिका चुनाव में 95 में से 61 सीटें जीत बीजेपी ने दर्ज की विशाल जीत, शिवसेना को 22 सीटों से ही करना पड़ा संतोष 6

मीराभायंदर नगरपालिका चुनाव में 95 में से 61 सीटें जीत बीजेपी ने दर्ज की विशाल जीत, शिवसेना को 22 सीटों से ही करना पड़ा संतोष

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, नगर परिषद्, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, महानगर, मुम्बई

मुंबई से सटे मीरा भायंदर में महानगरपालिका चुनाव के नतीजे सोमवार को आ गए। यहां की कुल 95 सीटों पर बीजेपी को 61 सीटों पर जीत मिली है और शिवसेना को सिर्फ 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। वहीं दो सीटें निर्दलीय विधायकों के पास गई हैं। मीरा-भायंदर महानगरपालिका चुनाव में शिवसेना और बीजेपी के बीच गठबंधन नहीं हुआ था।
रविवार को डाले गए थे वोट
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस महानगरपालिका चुनाव में पार्टी के लिए जमकर प्रचार-प्रसार किया था। चुनाव से पहले शिवसेना भी एनसीपी के कई बड़े नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने में सफल रही। इन सभी नेताओं ने शिवसेना की ओर से कई रैलियों को संबोधित किया और कई बड़े नेताओं ने पार्टी का प्रचार भी किया। मीरा-भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी रहते है और इन लोगों के वोट हासिल करने के लिए कांग्रेस ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया था। राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने इलाके में प्रचार किया था। मीरा भायंदर में रविवार को 47 प्रतिशत मतदान हुआ था और चुनाव आयोग की जानकारी के मुताबिक यहां पर 5,93,345 मतदाता हैं।

Back to Top

Search