Comments Off on मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित 35

मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

समाज सेवा के क्षेत्र में अपना अलग ही पहचान भारत और नेपाल में बना चुके, रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया(एक सामाजिक संस्था) के संस्थापक/अध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय जी चाहे वो रक्तदान के क्षेत्र हो या अंगदान का क्षेत्र और तो और अभी तक 23 अनाथ बच्चों को गोद लेना, वस्त्र वितरण, भोजन वितरण, छात्रों के बीच में शिक्षण सामग्री,राशन वितरण, पौधा रोपण,असहाय और असमर्थों को दावा से लेकर इलाज इत्यादि तक हर सम्भव मदद के लिए तत्पर रहते हैं। इसी सेवा भाव को देखते हुए उनको और उनके संस्था के सक्रिय सदस्य श्री गुंजन राय को मिथिला की धरती दरभंगा में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि श्री पांडे जी को पहले भी 14 बार अलग अलग राष्ट्रीय अवॉर्ड और 6 अंतरास्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुका हैं और उन्होंने खुद 74 वीं बार अपना रक्तदान 11अक्टूबर पूरा कर चुके और श्री पाण्डे ने कहा कि मैं समाज के लिए 24× 7 घंटे सेवा के लिए तत्पर रहता हूं, इस कार्य से हमे बहुत ही खुशी मिलता हैं और समाज में बहुत सारे लोगों का नारात्मक और भ्रामक बाते भी सुनने को मिलता हैं,परन्तु उन लोगों के बातों को अनदेखा कर निस्वार्थ सेवा करता रहता हूं और इसी महीने में, मै अपना 75 वा रक्तदान करने वाला हूं!जो कैंसर हॉस्पिटल बनारस में करूंगा,एक कैंसर पीड़ित 18 वर्ष के बच्चे को!ये कार्य और जज्बा सेवा करने का,जो जिला ही नहीं राज्य के लिए गौरव की बात है!

Back to Top

Search