Comments Off on माल्या पर 22 केस, 9091 करोड़ बकाया, लुकआउट नोटिस भी नहीं जारी हुआ 1

माल्या पर 22 केस, 9091 करोड़ बकाया, लुकआउट नोटिस भी नहीं जारी हुआ

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

17 बैंकों का 7800 करोड़ लोन लेकर देश छोड़कर भाग गए विजय माल्या का मामला आज संसद में भी गूंजा। कल ही सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने अपना पक्ष रखा था कि वह 2 फरवरी को देश छोड़कर चले गए। इस मामले पर राज्यसभा में हंगामा हुआ और कांग्रेस की तरफ से गुलाम नबी आजाद ने कहा, विजय माल्या के भागने में सरकार को दोषी ठहराया जाना चाहिए। इधर सीबीआई ने आईबी से पूछा है कि माल्या कैसे देश छोड़कर भाग गए।आजाद ने कहा, 7800 करोड़ रुपया बैंकों का लेकर भाग गए माल्या के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। ऐसे में विजय माल्या कोई सुई नहीं हैं, जो एयरपोर्ट से भाग गए। लुकआउट नोटिस के तहत सभी एयरपोर्ट को नोटिस जारी किया जाता है, वह लंबा चौड़ा सेहतमंद आदमी है। एक किलोमीटर दूर से दिखाई देगा, पूरे हुजूम के साथ चलते हैं। ऐसे में उनके देश छोड़ने में ये सरकार दोषी है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले को संज्ञान ले और आपराधिक षड्यंत्र में सरकार को दोषी ठहराया जाए।
वहीं विजय माल्या को लोन दिए जाने पर सफाई देते हुए राज्यसभा में अरुण जेटली ने सफाई दी कि सीबीआई इसकी जांच कर रही है कि आखिर विजय माल्या को लोन क्यों दिया गया। 2010 में खराब अकाउंट के बावजूद उनको क्यों लोन दिया, इसकी सीबीआई जांच कर रही है। उनके खिलाफ 22 मामले चल रहे हैं। यूपीए ने विजय माल्या पर मेहरबानी की। उनकी संपत्ति को जब्त कर लिया गया है।इसके बाद आजाद ने फिर कहा, तारीखें पढ़कर इन्होंने ये सिद्ध करना चाहा कि देाषी कांग्रेस पार्टी है। ये बैंक किसी के नहीं होते। गरीब भी पांच हजार का लोन लेने जाता है तो उससे भी 1% ले लेते हैं वो। मेरा सिर्फ यही कहना है कि इस मामले में बैंक, राजनीतिक पार्टी या कोई भी दोषी हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Back to Top

Search