Comments Off on मामूली विवाद पर मेरठ में फैली हिंसा, 50 घायल 2

मामूली विवाद पर मेरठ में फैली हिंसा, 50 घायल

अपराध, उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें

उत्तर प्रदेश के मेरठ के तीरगरान इलाके में एक मस्जिद के पास प्याऊ बनाने को लेकर दो संप्रदायों के बीच शनिवार को हिंसक संघर्ष हो गया जिसमें कम-से-कम 50 लोगों के घायल होने की खबर है. संघर्ष के बाद इलाके में तनाव कायम है. जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के तीरगरान इलाके में मस्जिद कमेटी के लोग दोपहर करीब डेढ बजे प्याऊ का निर्माण करा रहे थे, जिसका दूसरे संप्रदाय के लोगों ने विरोध किया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच पथराव होने लगा. संघर्ष में दो मोटरसाइकिलों को भी फूंक दिया गया.
इस घटना के बाद आसपास के कुछ अन्य इलाकों में भी तनाव फैल गया. कुछ स्थानों पर पथराव की भी सूचना है. हालांकि, स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है. जिलाधिकारी के अनुसार तीरगरान की घटना में आमिर और सौरभ नामक व्यक्ति घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बहरहाल, लखनउ में एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि संघर्ष में चार लोगों के घायल होने की सूचना है. जिलाधिकारी के अनुसार घटना के बाद शहर में तनाव को देखते हुए आठ कंपनी आरएएफ की बुलाई गई है. इसके अलावा शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में भारी मात्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
जिलाधिकारी ने बताया कि वह और एसएसपी ओंकार सिंह शहर का दौरा कर स्थिति को सामान्य करने की कोशिशों में जुटे हैं. विवाद का हल निकालने के लिए दोनों संप्रदायों के लोगों की एक बैठक बुलाई जाएगी. इधर, एसपी सिटी ओमप्रकाश ने बताया कि फिलहाल पुलिस की कोशिश स्थिति को सामान्य करने की है. इसके बाद घटना में शामिल लोगों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. यह संघर्ष ऐसे समय में हुआ है जब 12 मई को उत्तर प्रदेश की 18 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं.

Back to Top

Search