Comments Off on महिला विश्वकप टी20: मैथ्यूज और टेलर के अर्धशतक से वेस्टइंडीज बना चैंपियन 2

महिला विश्वकप टी20: मैथ्यूज और टेलर के अर्धशतक से वेस्टइंडीज बना चैंपियन

कोलकत्ता, क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

हेली मैथ्यूज के करियर के पहले अर्धशतक और कप्तान स्टेफनी टेलर के साथ उनकी पहले विकेट की रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने रविवार को फाइनल में तीन बार के गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी महिला विश्व टी20 का खिताब जीता।
मैथ्यूज ने 45 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 66 रन की पारी खेलने के अलावा कप्तान टेलर (59) के साथ पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े जिससे पहली बार फाइनल में पहुंचे वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को बौना साबित करते हुए 19.3 ओवर में दो विकेट पर 149 रन बनाकर जीत दर्ज की। टेलर ने 57 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे।
इससे पहले लगातार चौथी बार फाइनल में पहुंचने वाले ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज एलिस विलानी (52) और कप्तान मेग लैनिंग (52) के अर्धशतक और दोनों बीच दूसरे विकेट की 77 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 148 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। विलानी ने 37 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके जड़े जबकि लैनिंग ने 49 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे। एलिस पैरी दो छक्कों की मदद से 23 गेंद में 28 रन बनाए और कप्तान के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन जुटाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज को टेलर और मैथ्यूज की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरूआत दिलाई। दोनों ने सतर्क शुरूआत करते हुए पहले तीन ओवर में नौ रन जोड़े लेकिन इसके बाद आस्ट्रेलिया की सभी गेंदबाजों को निशाना बनाया।
मैथ्यूज ने तेज गेंदबाज रेने फारेल पर दो चौके जड़ने के बाद मेगान शुट और एलिस पैरी पर छक्के मारे। टेलर ने भी मेगान पर चौका मारने के बाद पैरी पर भी दो चौके जड़े। दोनों ने पावर प्ले में 45 रन जोड़े। पावर प्ले खत्म होने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी लेकिन खराब गेंदों पर बाउंड्री भी जड़ी।
मैथ्यूज ने बायें हाथ की स्पिनर जेस योनसेन पर छक्के और चौके के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। टेलर 42 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रही जब पैरी ने अपनी ही गेंद पर उनका तेज कैच टपका दिया। वेस्टइंडीज को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 32 रन चाहिए थे। टेलर ने क्रिस्टन बीम्स की गेंद पर एक रन के साथ 48 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन इस लेग स्पिनर ने इसी ओवर में मैथ्यूज को मिडविकेट पर एलेक्स ब्लैकवेल के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ दिया।
फारेल के 19वें ओवर में कप्तान टेलर भी प्वाइंट पर जेस को कैच दे बैठी लेकिन डियांड्रा डोटिन ने 12 गेंद में नाबाद 18 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान लैनिंग ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन हेली मैथ्यूज के दूसरे ओवर में ही एलिसा हीली (04) ने इस आफ स्पिनर को उनकी गेंद पर वापस कैच थमा दिया।
सलामी बल्लेबाज विलानी ने इसके बाद कप्तान के साथ मिलकर पारी को संवारा। इस साझेदारी के दौरान विलानी पूरी तरह छाई रही। उन्होंने तेज गेंदबाज शामिला कोनेल पर चौके से खाता खोलने के बाद मैथ्यूज पर दो चौके मारे। विलानी ने वेस्टइंडीज की कप्तान टेलर का स्वागत दो चौकों के साथ किया जबकि डोटिन के पहले ओवर में तीन चौकों के साथ टीम का स्कोर छठे ओवर तक एक विकेट पर 54 रन तक पहुंचाया।

Back to Top

Search