Comments Off on महिला अधिकारी की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, हिमाचल सरकार को लगायी फटकार 2

महिला अधिकारी की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, हिमाचल सरकार को लगायी फटकार

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, हिमाचल प्रदेश

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोलन जिले के 13 होटलों के अवैध ढांचे ढहाने के अभियान के वक्त मंगलवार को एक होटल मालिक ने कथित रूप से गोली चला दी. इस फायरिंग में एक महिला सरकारी अधिकारी की मौत हो गयी जबकि लोक निर्माण विभाग का एक कर्मचारी घायल हो गया. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. कोर्ट ने उचित सुरक्षा नहीं देने को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार को मामले में फटकार भी लगायी.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कि नारायणी गेस्ट हाउस के मालिक विजय कुमार ने अभियान दल पर गोली चला दी जिसमें सहायक ग्राम एवं नगर नियोजन अधिकारी शैलबाला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि गुलाब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यहां चर्चा कर दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 अप्रैल को राज्य सरकार को सोलन के कसौली और धर्मपुर के 13 होटलों के अवैध ढांचों को गिराने का निर्देश दिया था और इस उद्देश्य से चार टीम गठित की थीं. जानकारी के अनुसार महिला अधिकारी एक दल का नेतृत्व कर रही थी और होटल मालिकों ने अतिक्रमण अभियान को रोकने के लिए इसे कथित रूप से धमकाने की कोशिश की.अधिकारियों ने कहा कि आरोपी गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.

Back to Top

Search