Comments Off on महाराष्ट्र में यात्री ट्रेन के चार डिब्‍बे पटरी से उतरे, 10 की मौत, 50 घायल 1

महाराष्ट्र में यात्री ट्रेन के चार डिब्‍बे पटरी से उतरे, 10 की मौत, 50 घायल

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, मुम्बई

रायगढ़ जिले में आज कोंकण रेल खंड पर एक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम 12 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है, जबकि लगभग 50 यात्री घायल हो गये हैं. हालांकि अभी तक 10 लोगों के मरने की पुष्टि की गयी है.
दुर्घटना नीदी गांव के निकट एक सुरंग के ठीक बाहर उस समय हुयी जब दिवा-सावंतवाडी यात्री रेलगाडी का इंजन और उसके चार डिब्बे सुबह करीब 10 बजे नगोथाने और रोहा रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गये.
रायगढ़ पुलिस के मुताबिक, कम से कम दस यात्रियों के मारे जाने की आशंका है और 50 लोग घायल हुये हैं. उन्होंने बताया कि दूर-दराज का इलाका होने के कारण हताहतों की सही संख्या के बारे में अभी जानकारी नहीं है और बचाव अभियान जारी है.
बचावकर्मी फंसे शवों को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं. हादसे के बाद कोंकण रेलवे मार्ग पर सेवा बाधित हो गयी है. पुलिस ने बताया कि घायल यात्रियों को इलाज के लिए रोहा भेजा गया है.

Back to Top

Search