Comments Off on महागठबंधन सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी भाजपा 0

महागठबंधन सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी भाजपा

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

महागठबंधन सरकार के खिलाफ भाजपा गुरुवार को सड़क पर उतरी। अपराध रोकने और पंचायत चुनाव में अति पिछड़ों और अनुसूचित जाति का कोटा बढ़ाने, नई वस्तुओं पर लगे कर वापस लेने तथा धान पर बोनस देने सहित कई मांगों को लेकर प्रतिपक्ष के नेता डॉ. प्रेम कुमार वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय के सामने 24 घंटे के उपवास पर बैठे। उनका उपवास शुक्रवार को दिन में 11 बजे खत्म होगा।
उनके समर्थन में विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विपक्ष के पूर्व नेता नंदकिशोर यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी अनशन स्थल पर बैठे रहे। इनके अलावा रालोसपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ललन पासवान सहित सहयोगी दलों के कई अन्य नेता भी उपवास के समर्थन में वहां पहुंचे और आंदोलनकारियों का उत्साह बढ़ाया।
आंदोलन तेज करेगी भाजपा : धरना स्थल पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि सरकार अगर पंचायत चुनाव में आरक्षण का कोटा नहीं बढ़ाती है तो भाजपा अपने आंदोलन को और तेज करेगी। अतिपिछड़ी जातियों को 20 प्रतिशत कोटा मिलता है।जब यह कोटा तय हुआ था, उस समय इसका लाभ 73 जातियों को मिलता था। राज्य सरकार ने इसमें कई अन्य जातियों को जोड़कर उनकी संख्या 113 कर दी, लेकिन कोटा 20 प्रतिशत ही रह गया। यही हाल अनुसूचित जाति में शामिल जातियों का है। लिहाजा सरकार को इन दोनों समुदाय का कोटा बढ़ाना चाहिए।
डॉ. कुमार ने आरोप लगाया कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। निर्माण एजेंसियां पलायन करने लगी हैं। सरकार मुकदर्शक बनी हुई है। किसानों के साथ छल हो रहा है। पांच प्रतिशत भी धान की खरीद नहीं हो सकी है। बोनस की घोषणा सरकार नहीं कर रही है। रबी के लिए बीज की व्यवस्था भी अनुदानित दर पर नहीं की गई।
सरकार ने रोटी, कपड़ा व मकान तीनों पर टैक्स लगा दिया है। केवल खनन और परिवहन विभाग से 1800 करोड़ टैक्स की चोरी हो रही है। इस पर लगाम लगाने का प्रयास कर रहे अधिकारी शिवदीप लांडे का तबादला कर दिया जाता है। इससे साफ लगता है कि सरकार टैक्स चोरों को समर्थन दे रही है। अनशन स्थल पर आयोजित सभा का संचालन एमएलसी संजय मयूख ने किया। डॉ. सीपी ठाकुर, प्रेमरंजन पटेल, राकेश कुमार सिंह और राजीव रंजन भी उपस्थित थे।

Back to Top

Search