

महागठबंधन में खींचतान जारी, नीतीश की भाजपा से नजदीकी की अटकलों पर लगा विराम
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार July 23, 2017 , by ख़बरें आप तकरेलवे के लीज घोटाले में बीते दिनों केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की लालू परिवार के खिलाफ की गयी कार्रवाई के बाद बिहार में महगठबंधन के प्रमुख दल राजद व जदयू में बढ़ी तकरार के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इन दोनों प्रमुख नेताओं के बीच संपन्न इस मुलाकात को महागठबंधन के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. उधर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे के सवाल पर जदयू अपने स्टैंड पर कायम है. जदयू नेताओं ने शनिवार को एक बार फिर दोहराते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव पर लगे आरोपों का जवाब राजद को जनता के बीच विस्तार से देना होगा. वहीं, दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के जरिये नीतीश कुमार ने भाजपा से नजदीकी की अटकलों को विराम लगा दिया है.
राहुल-नीतीश मुलाकात के मायने
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस उपाध्यक्ष नीतीश कुमार के बीच शनिवार को नयी दिल्ली में संपन्न हुई मुलाकात के दौरान करीब चालीस मिनट तब बातचीत हुई. बताया जाता है कि इस दौरान बिहार में उपजे सियासी हालात और तेजस्वी यादव के इस्तीफे के मुद्दे पर दोनों प्रमुख नेताओं के बीच विस्तार से चर्चा हुई. राजनीतिक प्रेक्षकों की माने तो राहुल गांधी के आवास पर संपन्न हुई इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार की भाजपा से नजदीकी की अटकलों को विराम लगा है. पूर्व में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात नहीं होने पर अटकलें लगायी जा रही थीं कि नीतीश कुमार अपना अलग रास्ता अख्तियार कर सकते है. गौर हो कि तेजस्वी मामले पर नीतीश कुमार ने अपना स्टैंड पहले ही साफ कर दिया है. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने पटना में नीतीश कुमार से मिलकर अपना भी रक्षा था.
तेजस्वी मामले पर महागठबंधन में खींचतान जारी
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सवाल पर जदयू ने नेताओं ने शनिवार को एक बार फिर से पार्टी का स्टैंड स्पष्ट करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामले पर जदयू की नीति जीरो टॉलरेंस की है और इससे कोई समझौता नहीं होगा. जदयू नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव पर लगे आरोपों को लेकर राजद को पब्लिक डोमेन में जाकर विस्तार से जवाब देना होगा.
फिलहाल राजद से गठबंधन तोड़ने के पक्ष में नहीं हैं शरद यादव
इन सबके बीच एक प्रमुख समाचार चैनल के वेबसाइट में छपी रिपोर्ट में सूत्राें के हवाले से बताया गया है कि जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव फिलहाल राजद से गठबंधन तोड़ने के पक्ष में नहीं हैं. महागठबंधन के बीच बढ़ी तल्खी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव से मुलाकात भी की.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स